भागलपुर: फेस्टिव सीजन में लोगों का उत्साह काफी बढ़ जाता है. खासकर दीपावली में लोग आपस में मिल कर एक-दूसरे को पर्व की बधाई देते हैं और उपहार देकर अपनापन का एहसास दिलाते हैं. दीपावली ही वह त्योहार है जिसमें उपहार देकर अपने प्रियजनों को खुश किया जाता है. लोग उपहार में कोई गिफ्ट आयटम या मिठाई देते हैं, लेकिन अब उसकी जगह ले ली है चॉकलेट ने. विक्रेताओं की मानें तो यह नया ट्रेंड पिछले दो-तीन साल से चल रहा है.
फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही बढ़ी मांग : त्योहार का मौसम आते ही चॉकलेट की बिक्री बढ़ जाती है. इसकी बढ़ती मांग की वजह इसके आकर्षक पैकिंग और कई फ्लेवर का होना है. क्योंकि इसमें ड्राइ फ्रूट्स और भी कई चीजें वैसी ही होती है, जैसे मिठाइयों में होती है. आर्चीज के गोल्डन ने बताया कि पिछले एक-दो सालों में चॉकलेट की बिक्री बढ़ी है. कई आयातित चॉकलेट खासकर युवाओं को काफी आकर्षित कर रहे हैं. इसमें भी कई विकल्प हैं. शोपीस दुकान के विक्रेता गौतम ने बताया, ड्राइ फ्रूट्स की कीमत भी काफी बढ़ गयी है. जब वहफ्लेवर चॉकलेट में मौजूद है, तो लोग इसे खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
चॉकलेट 50 रुपये से 1000 रुपये तक में मौजूद हैं. इसमें चायनीज चॉकलेट , सेलिब्रेशन, फेस्टिव स्पेशल पैकिंग चॉकलेट लोगों को ज्यादा भा रहे हैं.