तीसरी आंख से होगी बंदियों की निगरानीविशेष केंद्रीय कारा की सुरक्षा होगी पुख्ता : लगेंगे चार सीसीटीवी कैमरेविधायक अनंत सिंह द्वारा बाढ़ एसडीपीओ को धमकी देने के बाद प्रशासन सख्त 24 घंटे दंडाधिकारी की मदद से कारा में होनेवाली आवाजाही पर रखी जा रही नजर वरीय संवाददाता, भागलपुरविशेष केंद्रीय कारा की सुरक्षा को और पुख्ता किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन कारा परिसर में चार सीसीटीवी कैमरे लगायेगा. इससे संवेदनशील जगहों पर बंदियों की हरकत पर नजर रखी जा सकेगी. वहीं कारा में 24 घंटे दंडाधिकारी की मदद से होनेवाली आवाजाही पर पहले से ही नजर रखी जा रही है. बता दें कि विधायक अनंत सिंह द्वारा बाढ़ के एसडीपीओ को धमकी देने के मामले को लेकर विशेष केंद्रीय कारा में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कारा में कारा कर्मी व मुलाकातियों पर नजर रखी जा रही है. कारा में मोबाइल लेकर प्रवेश सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की धरपकड़ पर भी लगातार ध्यान दिया जा रहा है. कोट—चार सीसीटीवी कैमरे को संवेदनशील जगहों पर लगाया जायेगा. यहां से मिलनेवाले फुटेज जांच में अहम होंगे. विशेष केंद्रीय कारा से मिल रहे इनपुट भी अनुसंधान आदि के काम में सहायक होंगे. आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर.
BREAKING NEWS
तीसरी आंख से होगी बंदियों की निगरानी
तीसरी आंख से होगी बंदियों की निगरानीविशेष केंद्रीय कारा की सुरक्षा होगी पुख्ता : लगेंगे चार सीसीटीवी कैमरेविधायक अनंत सिंह द्वारा बाढ़ एसडीपीओ को धमकी देने के बाद प्रशासन सख्त 24 घंटे दंडाधिकारी की मदद से कारा में होनेवाली आवाजाही पर रखी जा रही नजर वरीय संवाददाता, भागलपुरविशेष केंद्रीय कारा की सुरक्षा को और पुख्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement