भागलपुर: शुक्रवार को दिन के 12:45 बजे छठ पूजा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन मालदा से दिल्ली के लिए रवाना होगी. शनिवार को दिल्ली सुबह 11 बजे पहुंच जायेगी. शनिवार को ट्रेन रात 11 बजे दिल्ली से मालदा के लिए रवाना होगी.
बुधवार को मंत्रलय ने ट्रेन के समय सारिणी को मंजूरी दे दी. यह ट्रेन सोमवार को 5:35 मिनट पर मालदा से भागलपुर व क्यूल होते हुए मंगलवार को रांची जायेगी. बुधवार को सुबह दस बजे मालदा के लिए रवाना होगी. सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को दिल्ली व सप्ताह में एक दिन सोमवार को मालदा के लिए रवाना होगी.
ट्रेन नवंबर तक चलेगी. सुपर फास्ट ट्रेन में एक थ्री एसी बोगी, 10 जीएस बोगी व सात स्लीपर बोगी होगी. मालूम हो कि सोमवार को दीपावली व छठ में यात्रियों की भीड़ व ट्रेनों में आरक्षण में वेटिंग की संख्या को देखते हुए मालदा डिवीजन के डीआरएम रविंद्र गुप्ता की मांग पर सांसद के प्रयास से मंत्रलय ने मेला स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन को मंजूरी दी थी.