शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर ग्राहकों में उत्साह-कहीं नये रेंज व डिजाइन में कपड़े तो कहीं त्योहारों पर ढेरों इनामफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर की ओर से त्योहारों के इन मौसम में बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल का मौका ग्राहकों के लिए सौगात लाया है, जो 13 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगा. ग्राहक प्रोत्साहित होकर अपने सामान खरीदारी कर रहे हैं, ताकि उनके मनचाहे चीज के साथ-साथ उपहार भी मिले. बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर ग्राहकों में उत्साह है. सभी को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी संबंधित दुकान के संचालक दे रहे हैं. ग्राहक भी उत्सुक होकर खरीदारी कर रहे हैं. इसमें खरीदारी करने पर कोई भी ग्राहक इनाम पा सकते हैं. आदर्श फर्निसिंग में घर सजाने व बसाने के समानशॉपिंग फेस्टिवल में प्रभात खबर के साथ जुड़े आदर्श फर्निसिंग व फर्नीचर शोरूम में त्योहार का माहौल बन गया है. यहां पर फर्निसिंग के सभी सामान परदा, कूशन कवर, सोफा कवर, चादर, बेड-सीट, डी-डेकोर ब्रांड के सभी समान उपलब्ध है. गोदरेज सिक्यूरिटी सोल्युशन के सभी सामान जैसे लॉकर, पैसे गिनने वाली मशीन, मार्बल ब्रांड का ब्लाइंड्स, फर्नीचर के सभी डिजाइनर सामान उपलब्ध है. डी-डेकोर में 20 फीसदी छूट है. सभी पर निश्चित उपहार है. आदर्श फर्निसिंग के संचालक मुकेश मुकुंद ने बताया यहां पर घर सजाने से बसाने के सामान हैं.——–एसआरएम होम्स बसा रहा है चंपा विहार कॉलोनीकेंद्र सरकार की ओर से भागलपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने के बाद एसआरएम होम्स ने आवासीय परियोजना लाया है. शहर से छह किलोमीटर की परिधि में अवस्थित अमरपुर रोड में प्रथम चरण की परियोजना चल रही है. इसकी बुकिंग अंतिम चरण में है. शीघ्र ही एसआरएम स्मार्ट सिटी फेज टू शुरू होगा. इसके तहत वार्ड एक अंतर्गत चम्पा विहार कॉलोनी बसाया जा रहा है. यहां पर बिजली, पानी, सड़क समेत सभी मूलभूत सुविधा तो रहेगी ही, आधुनिक सुविधा भी दी जायेगी. एक परियोजना जगदीशपुर रोड में चल रही है. यहां 40 फीसदी राशि जमा कर प्लॉट की बुकिंग जारी है. त्योहार के अवसर पर विजया दशमी को बुकिंग कराने पर पांच फीसदी की छूट दी जायेगी.
शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर ग्राहकों में उत्साह
शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर ग्राहकों में उत्साह-कहीं नये रेंज व डिजाइन में कपड़े तो कहीं त्योहारों पर ढेरों इनामफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर की ओर से त्योहारों के इन मौसम में बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल का मौका ग्राहकों के लिए सौगात लाया है, जो 13 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगा. ग्राहक प्रोत्साहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement