भागलपुर: मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में विजन संस्था द्वारा कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई सहित अन्य रोजगार उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी के लिए मेयर ने कार्यालय वेश्म में विजन के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि आप प्रशिक्षण के बारे में निगम को जानकारी नहीं दे रहे हैं. नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग द्वारा आपको यह कार्य दिया गया है.
मेयर ने कहा कि विजन के खिलाफ सरकार को रिपोर्ट की जायेगी. मेयर दीपक भुवानियां ने विजन के अधिकारियों से कहा कि अब कोई भी प्रशिक्षण का काम शुरू किया जाता है तो इस बात की जानकारी मुङो व नगर आयुक्त को जरूर होनी चाहिए. मेयर ने विजन के प्रोजेक्ट कॉडिनेटर मनीष कुमार परमार से जानना चाहा कि प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण-पत्र दिया जाता है कि नहीं. प्रोजेक्ट कॉडिनेटर ने बताया कि अभी तक विभिन्न ट्रेडों में कुल 648 प्रशिणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
नगर आयुक्त से वेतन भुगतान की मांग
नगर सफाई कर्मचारी संघ ने मंगलवार को नगर आयुक्त को एक पत्र लिख कर दीपावली से पहले चतुर्थ, पंचम व छठा वेतन के अंतर वेतन व बकाया वेतन के भुगतान की मांग की है. संघ के अध्यक्ष बोंगा हरि व सचिव रघुवीर हरि ने इस आशय का मांगपत्र प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, मेयर, डिप्टी मेयर, वरीय आरक्षी अधीक्षक व एसडीओ को भी दिया है.