22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यों! कोई गड़बड़ी तो नहीं है

क्यों! कोई गड़बड़ी तो नहीं हैबूथ पर जा-जाकर पदाधिकारियों ने मतदान कर्मियों से पूछी खैर जिलाधिकारी, एसएसपी, डीडीसी, एसडीओ ने लगातार किया निरीक्षण तसवीर: मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुरसुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के तीन घंटे बाद सोमवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, एसएसपी विवेक कुमार की टीम समाहरणालय से अलग-अलग बूथों पर निकली. नवयुग विद्यालय […]

क्यों! कोई गड़बड़ी तो नहीं हैबूथ पर जा-जाकर पदाधिकारियों ने मतदान कर्मियों से पूछी खैर जिलाधिकारी, एसएसपी, डीडीसी, एसडीओ ने लगातार किया निरीक्षण तसवीर: मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुरसुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के तीन घंटे बाद सोमवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, एसएसपी विवेक कुमार की टीम समाहरणालय से अलग-अलग बूथों पर निकली. नवयुग विद्यालय के आदर्श मतदान केंद्र बूथ संख्या-156 से लेकर विभिन्न बूथों पर कर्मियों से हाल-चाल ली. यहां बूथ संख्या-156 पर सबसे पहले पहुंचे डीएम ने चुनाव कर्मचारी से विजिट शीट मांगी. वहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट का हस्ताक्षर नहीं होने पर उन्होंने चुनाव कर्मी से कारण पूछा. इस पर कर्मचारी द्वारा कुछ देर पहले इवीएम में खराबी को दुरुस्त करके सेक्टर मजिस्ट्रेट के इधर-उधर जाने का जवाब दिया गया. इसके बाद डीएम ने उनसे कोई गड़बड़ी तो नहीं, सभी ठीक है, जैसे वाक्य कह कर चल दिये. इसके बाद उनकी टीम डीएन सिंह रोड होते हुए चंपानाला के समीप भागलपुर विस सीट के बूथ संख्या-7,8 व 9 पर गये. वहां पर उन्होंने कर्मियों सहित वोटरों से बातचीत की.नगर निगम आदर्श मतदान केंद्र सुबह 6.30 बजे पहुंचे डीडीसी उप विकास आयुक्त सह स्वीप प्रभारी अमित कुमार सुबह 6.30 बजे नगर निगम आदर्श मतदान केंद्र पहुंच गये. अपने मतदान केंद्र संख्या-80 पर वे पहला वोटर बनने के लिए आये थे. लेकिन यहां सुबह सात बजे से मतदान नहीं शुरू हो पाया था. यहां पर आधे घंटे की देरी से वीवीपैट से मतदान शुरू हुआ. एसडीएम ने फर्जी पोलिंग एजेंट को पकड़ाबड़ी खंजरपुर स्थित मतदान केंद्र पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कुमार अनुज ने फर्जी पोलिंग एजेंट को धर दबोचा. उस एजेंट की जांच का आदेश देने के बाद उन्होंने मतदान किया. इसके बाद एसडीएम की टीम शहरी क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर जाकर वहां पर मतदान कार्य का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें