22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह नहीं, बल्कि विकास की चाह

उत्साह नहीं, बल्कि विकास की चाह-सभी उम्र के लोगों ने किया मतदानफोटो नंबर : सिटी में संवाददाता, भागलपुरबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर के मतदाताओं में उत्साह तो नहीं था, लेकिन विकास की चाह जरूर थी. उनका कहना था कि मतदान नहीं करने पर यदि उनके पसंद का प्रत्याशी नहीं जीता, तो आत्म ग्लानि होगी. […]

उत्साह नहीं, बल्कि विकास की चाह-सभी उम्र के लोगों ने किया मतदानफोटो नंबर : सिटी में संवाददाता, भागलपुरबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर के मतदाताओं में उत्साह तो नहीं था, लेकिन विकास की चाह जरूर थी. उनका कहना था कि मतदान नहीं करने पर यदि उनके पसंद का प्रत्याशी नहीं जीता, तो आत्म ग्लानि होगी. विकास के लिए मतदान करना जरूरी है. लोकतंत्र में आम जनता की भागीदारी के लिए मतदान कर रहा हूं. कोई भी नेता काम नहीं कर रहा था, लेकिन विकास के लिए मतदान जरूरी है. मतदान नहीं करने पर और खराब जनप्रतिनिधि चुन कर आ सकते हैं. आदित्य कुमार शुक्ला मतदान नहीं करने से विकास नहीं होगा. मतदान करने से ही क्षेत्र का विकास होगा, बशर्ते अपने पसंद के योग्य नेता को चुनना होगा. विकलांगता के बावजूद अपने अधिकार को समझते हुए मतदान करके अच्छा लग रहा है. सुनील अग्रवाल, लक्खी बाबू बगीचा पहली बार मतदान करने का था उत्साहपहली बार वोटिंग करके अच्छा लगा. अपने मताधिकार का प्रयोग करना अपने आप में गौरव की बात है. देश या प्रदेश में अपने एक वोट से सरकार में भागीदारी निभाना कौन नहीं चाहेगा. अपना मत देकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने का मौका मिला.तन्वी लाठ, बाल सुबोधिनी पाठशाला गली परिवर्तन के लिए मतदान करना जरूरी है. पहली बार मतदान करने से उत्साहित हैं. पहले अपने परिवार को मतदान करते देखता था तो लगता था कब मेरी बारी आयेगी, जब सरकार बनाने के लिए जनप्रतिनिधि को चुनने का मौका मिलेगा.कृष्णालोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बड़ी विशेषता है बदलाव. वह बदलाव करने का मौका पहली बार मिला. भागलपुर में व्यवस्था अच्छी नहीं है. यहां बदलाव की जरूरत है. भागलपुर में कोई सुविधा नहीं है, इसके लिए मतदान किये.अभिजीत शर्मा, लक्खी बाबू बगीचाभागलपुर में अपराध की घटना बढ़ी है, इसमें सुधार के लिए मतदान किये. इसमें भी पहली बार वोट कर इतना अच्छा लगा, इसका वर्णन नहीं कर सकते.अंकित रूंगटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें