हेमा की सभा में साउंड बाॅक्स से निकला धुंआ, बैरिकेडिंग टूटीमाइक का भी टूटा तारमंच के पास पहुंच गये लोग
भागलपुर: हेमा मालिनी का हेलीकॉप्टर मदन अहल्या कॉलेज के मैदान में बने में दोपहर एक बज कर 55 मिनट पर लैंड किया. उन्हें हेलीपैड से मंच तक कार से लाया गया. मैदान में मौजूद लाेग ड्रीम गर्ल को नजदीक से देखने के लिए कार के पास आने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस बहुत मुश्किल से उन्हें मंच तक लेकर आयी.
हेमा मालिनी के मंच पर पहुंचते ही मंच के सामने की बैरिकेडिंग को लोगों ने तोड़ दिया. लोग मंच के बिल्कुल करीब पहुंच गये. सभी नजदीक आकर हेमा मालिनी का मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश करने लगे. लोगों को नियंत्रित करना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा था. मंच खाली करने के लिए लोग तैयार नहीं थेहेमा मालिनी के आने से पहले ही मंच पर लोगों की भीड़ थी. जब हेमा मालिनी आयीं तो अतिरिक्त लोगों को मंच खाली करने के लिए कहा जाने लगा. कई बार आग्रह करने के बाद भी लोग मंच खाली करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. काफी मशक्कत के बाद मंच से कुछ लोग नीचे उतरे. हेमा मालिनी माइक पर पहुंची और जेनरेटर का तार टूट गया हेमा मालिनी दोपहर दो बजकर 19 मिनट पर माइक पर अपना भाषण देने आयीं. उनके माइक तक पहुंचते ही जेनरेटर से वहां तक लाया गया तार टूट गया.
तार टूटते ही माइक का कनेक्शन भी कट गया और वे भाषण की शुरुआत भी नहीं कर पायीं. वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. नया तार जोड़ा गया. दो बजकर 28 मिनट पर वे अपना भाषण शुरू कर पायीं. साउंड बॉक्स से धुआं निकलते देख मची अफरा-तफरी जेनरेटर से नया तार जोड़ने के बाद हेमा मालिनी ने भाषण शुरू किया पर वे तीन मिनट ही भाषण दे पायीं थीं कि दो बजकर 31 मिनट पर मंच के सामने लगे साउंड बॉक्स से धुआं निकलने लगा.
साउंड बॉक्स से धुआं निकलता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों को समझाया गया. उस साउंड बॉक्स का कनेक्शन काट दिया गया. उसके बाद फिर से हेमा मालिनी ने अपना भाषण शुरू किया. लोगों को धन्यवाद कहाहेमा मालिनी ने अपना भाषण शुरू किया तो कहा कि वे बहुत दूर से आयी हैं. उन्होंने तेज धूप होने के बावजूद लोगों के उन्हें सुनने के लिए डटे रहने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने लोगों से कहा कि पहले गलत सरकार चुन कर उन्होंने गलती की है पर अब वे इस तरह की गलती न करें.