भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीएड व एमएड कोर्स शुरू करने की स्वीकृति नवंबर में मिलने की संभावना प्रबल है. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग को विश्वविद्यालय की ओर से रिमाइंडर सौंपे जाने के दौरान कुलसचिव को यह भरोसा मिला है कि नवंबर में स्वीकृति पत्र विश्वविद्यालय को भेज दिया जायेगा.
इनमें टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, केएसएस कॉलेज लखीसराय, आरडी कॉलेज शेखपुरा, आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर, एसके आर कॉलेज बरबीघा, कोसी कॉलेज खगड़िया, केकेएम कॉलेज जमुई शामिल है. इसके अतिरिक्त एकमात्र एसएम कॉलेज में बीएड कोर्स चलाया जा रहा है. एमएड कोर्स शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इवनिंग कॉलेज के पुराने भवन को चिह्न्ति किया है.