भागलपुर: अब भागलपुर के गंगा का तट गंदगी व कीचड़ से भरा नहीं, स्वच्छ वातावरण और खूबसूरत नजारों के लिए जाना जायेगा. आनेवाले समय में जब आप इस तट पर आयेंगे, तो पूरा माहौल बदला-बदला सा दिखेगा और फिर आप यहां से लौटने के बजाय कुछ देर ठहर जाने को मजबूर हो जायेंगे.
यहां के घाटों पर सौंदर्य बिखेरने के लिए नगर विकास विभाग की पहल पर इजराइल की मरीन ड्राइव टहल कंस्ट्रक्शन ने गंगा के किनारे सर्वे का काम शुरू कर दिया है. जल्द ही सर्वे का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है. सर्वे पूरा होने के बाद सौन्दर्यीकरण का काम शुरू किया जायेगा.
घूमेंगे, फिरेंगे और करेंगे मौज
भागलपुर वासियों के लिए यह सपना से कम नहीं होगा कि वे गंगा किनारे रोज सुबह-शाम टहल सकेंगे. इसे लेकर गंगा किनारे सड़क का निर्माण किया जायेगा. पार्क में जहां लोगों को घूमने-फिरने का मौका मिलेगा, वहीं बैठकखाना में बैठ कर समय व्यतीत कर पायेंगे. घाट के टूटे-फूटे फर्श, सीढ़ियां, दीवारें आदि भी दुरुस्त की जायेगी.