भागलपुर: जल्द ही बरारी श्मशान घाट के आसपास आधुनिक शवदाह गृह बनेगा. गुरुवार को पटना में नगर विकास व आवास विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. सचिव ने शवदाह के डीपीआर की समीक्षा के बाद इसे स्वीकृति प्रदान की. टहल कंसलटेन्सी द्वारा तैयार प्रारूप ट्रीटमेंट प्लांट, धोबी घाट के प्रारूप की समीक्षा की गयी.
नगर निगम क्षेत्र के 51 पब्लिक शौचालय, 165 सामुदायिक शौचालय, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सिवरेज ड्रेनेज सिस्टम की तैयार योजना के बारे में मेयर ने सचिव को जानकारी दी. बैठक में सिटी सेनीटेशन प्लान व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि की अनुपलब्धता में उपयुक्त स्थल पर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. मेयर ने कहा कि पूर्व में नगर निगम द्वारा सड़क व नाला निर्माण के लिए लगभग 16 करोड़ 40 लाख रुपये का डीपीआर नगर विकास विभाग को भेजा गया था.
उस राशि को उपलब्ध कराने का सचिव से आग्रह किया गया. मेयर ने सचिव से कहा कि शहर की समुचित सफाई व्यवस्था हेतु मेक्निकल स्वीपिंग उपकरण, तीन सौ डस्टबीन, तीन कम्पेक्टर, 50 ऑटो कीपर उपलब्ध कराया जाये. उपकरण नहीं होने से डोर टू डोर सफाई नहीं हो पा रही है. सचिव ने कहा कि जल्द ही उपयुक्त मदो में राशि उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में सचिव, नगर सचिव देवेंद्र सुमन, पार्षद संतोष कुमार, संयुक्त सचिव जय सिंह, सतीश अग्रवाल व अधिकारी उपस्थित थे.