भागलपुर: अब आप अपने पालतू कुत्ता व बकरी को ट्रेन से कहीं भी ले जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए सभी सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों के गार्ड डिब्बे में एक डॉग बॉक्स बनाया गया है. इसी डॉग बॉक्स में कुत्ता व बकरी को ले जाने की सुविधा दी गयी है.
लेकिन यह सुविधा आरक्षण टिकट दिखाने के बाद ही मिलती है. भागलपुर स्टेशन पर बहिर्गामी पार्सल घर में आरक्षण टिकट दिखाने पर अपने पालतू जानवर को ले जाने के लिए बुकिंग करायी जा सकती है.
ट्रेन में पशु की देखभाल की सारी जिम्मेवारी गार्ड की होती है. जब गार्ड को लगता है कि जानवर भूखा है तो उसके मालिक को फोन कर बुलाया जाता है और मालिक ही जानवर को खाना खिलाता है.