15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी लेन देन की तुरंत देंगे सूचना

व्यय अनुश्रवण कोषांग : 14 को बैंकर्स, डाक विभाग व बिहार चेंबर के साथ मंत्रणा भागलपुर : चुनाव के दौरान बड़ी राशि के लेन-देन मामले को लेकर व्यय अनुश्रवण कोषांग ने बैंक व डाक विभाग को अलर्ट कर दिया है. कोषांग ने दोनों ही जगहों पर राशि की जानकारी को लेकर प्रत्येक दिन रिपोर्ट करने […]

व्यय अनुश्रवण कोषांग : 14 को बैंकर्स, डाक विभाग व बिहार चेंबर के साथ मंत्रणा
भागलपुर : चुनाव के दौरान बड़ी राशि के लेन-देन मामले को लेकर व्यय अनुश्रवण कोषांग ने बैंक व डाक विभाग को अलर्ट कर दिया है. कोषांग ने दोनों ही जगहों पर राशि की जानकारी को लेकर प्रत्येक दिन रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. मामले को लेकर अलग से कार्ययोजना तैयार करने के लिए 14 सितंबर को विशेष बैठक बुलायी है. बैठक में बैंकर्स व डाक विभाग के पदाधिकारी के अलावा बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि के साथ मंत्रणा की जायेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे के निर्देश पर कोषांग के वरीय प्रभारी राजीव रंजन ने चुनाव के दौरान पैसों के आदान-प्रदान पर विशेष नजर रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि अक्सर चुनावों में प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा पानी की तरह पैसा बहाये जाने की शिकायत आती है. ऐसी शिकायतों पर कोषांग फौरन कार्रवाई करेगा. बैंक के किसी खाते में बड़ी राशि जमा होने या फिर निकासी होने की स्थिति की सूचना प्रत्येक दिन बैंक से सूचना आयेगी. इस सूचना को बारीकी से जांच की जायेगी और फौरन संदिग्ध खाता धारकों से मामले को लेकर पड़ताल की जायेगी. उन्होंने कहा कि आयोग के गाइड लाइन के आधार पर राशि लेन-देन को ही मंजूरी दी जायेगी. वही मानक से अधिक होने पर कोषांग उचित कार्रवाई करेगा.
डीएम ने पॉलीटेक्निक कॉलेज का किया मुआयना
जिलाधिकारी आदेश तितरमार ने पॉलीटेक्निक कॉलेज का मुआयना किया. वहां पर वज्र गृह को लेकर जानकारी ली. इस दौरान अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
दो अलग-अलग कोषांग के वरीय प्रभारी बदले गये
जिलाधिकारी ने दो अलग-अलग कोषांग के वरीय प्रभारी बदल दिये. इसमें सामग्री कोषांग के नोडल निदेशक डीआरडीए के बदले जिला कृषि पदाधिकारी को बनाया गया. वही प्रेक्षक कोषांग के नोडल प्रभारी राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें