भागलपुर: पिछले दो दिनों की भारी बारिश के कारण सबौर-लैलख रेलखंड पर चालीस मीटर तक रेलवे ट्रैक धंस गया. सोमवार को दिन के दो बजे के करीब ट्रैक की निगरानी कर रहे की मैन की नजर इस पर पड़ी.
की मैन डोमन ने इस बात की सूचना तुरंत भागलपुर रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को दी. साथ ही डीआरएम रविंद्र गुप्ता सहित वरीय पदाधिकारियों को भी सूचना दी गयी. साहेबगंज के डीएन टू, एइन, पीडब्ल्यूआइ, एरिया ऑफिसर व डीएन कंस्ट्रक्शन द्वारा धंसे हुए स्थान का निरीक्षण किया गया. आठ वैगन स्टोन डस्ट की पचास ट्रैकमैन से भराई करवायी गयी. उसके बाद ट्रैक दुरुस्त हुआ. भारी बारिश के कारण नाथनगर -अकबरनगर रेलखंड के बीच भी तीस मीटर ट्रैक धंस गया था.
उसे भी दुरुस्त किया किया. सुरक्षा की दृष्टि से अगले आदेश तक दोनों रेलखंड पर सभी ट्रेनों की स्पीड को 20 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया. डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने मंगलवार को भागलपुर के दोनों स्थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये. डीआरएम ने बताया कि भारी बारिश के कारण दोनों स्थानों पर ट्रैक धंस गया था उसे ठीक कराया गया है. आगे भी मरम्मत कार्य चलाया जायेगा. सबौर-लैलख के पास बनाया गया नया बैंक धंसने से रेलवे ट्रैक धंस गया था.