सबौर: गंगा के कटाव से भयभीत सबौर बरारी पंचायत के लगभग दो हजार की आबादी वाला जियाउद्दीनपुर चौका गांव के लोग पिछले एक सप्ताह से रात में सो नहीं पा रही है. सबौर स्थित गंगा अब इनके घरों के देहरी को लीलने को तैयार है. कभी भी यह गांव गंगा के पानी में विलीन हो सकता है.
जियाउद्दीनपुर गांव के उत्तर में कटाव से अब तक लगभग 300 एकड़ जमीन गंगा में विलीन हो चुकी है. ताजा स्थिति यह है कि अब गांव से कहीं 20 मीटर तो कहीं 15 मीटर की दूरी पर कटाव हो रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि इतनी दूरी कटाव के लिए कुछ नहीं है. यदि इसी रफ्तार से कटाव जारी रहा तो दो घंटे में गांव का नामोनिशान मिट सकता है. कटाव से होने वाले जान माल की क्षति को देखते हुए बरारी पंचायत के मुखिया चमक लाल मंडल कटाव स्थल पर पूरी निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने स्थिति को देखेते हुए कई परिवारों को घर खाली कर देने की सलाह दी है.
महिला बच्चों में आक्रोश : जियाउद्दीनपुर चौका गांव की महिलाएं झालो देवी, अहिल्या देवी, कमला, चिंता, अनिता, सुलेखा, रेखा, सरीता, मनोरमा, उमा, नीलम, सावित्री, वीणा, कविता, वंदना, यशोदा कुमारी, चांदनी देवी ने प्रशासन के कटाव के प्रति बरती जा रही उदासीन रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कटाव में जान माल की क्षति हुई तो किसी भी पदाधिकारी को नहीं छोड़ेंगे. हमलोग बाल बच्चे के साथ रात जाग कर काट रहे हैं. यदि रात में अचानक तेज कटाव से घर गांव कट गया तो न जाने कितने लोग पानी में बह जायेंगे. लाखों की संपत्ति गंगा में विलीन हो जायेगी. प्रशासन के लोग सिर्फ बचाव करने का आश्वासन देते हैं, लेकिन कुछ कर नहीं रहे हैं.
इंजीनियरिंग कॉलेज में बसायेंगे आशियाना
जियाउद्दीनपुर चौका वासियों का कहना है कि यदि हमलोगों का घर कटाव में कट गया, तो हमलोग इंजीनियरिंग कॉलेज में जबरन घुस कर अपना आशियाना बनायेंगे. वैसे भी सरकार ने इस गांव के लोगों की सौ बीघा जमीन कॉलेज बनने के समय ली है.
तीन सौ एक एकड़ जमीन गंगा में समायी
जियाउद्दीनुपर चौका के ग्रामीण राजू मंडल, सुखराज मंडल, मुरारी मंडल, प्रकाश मंडल, भगवान मंडल, महेंद्र मंडल, अशोक मंडल, चमरू मंडल, विनोद मंडल ने बताया कि गांव के पास अब तक लगभग तीन सौ एकड़ जमीन कट चुकी है. बुधवार को कटाव इतना भीषण था कि एक दिन में लगभग पांच बीधा से ज्यादा जमीन कट गयी. कटाव के समय 10-10 मीटर चौड़ा और 50 मीटर लंबा चट्टान ढह कर पानी में समा रहा था. दर्जनों ताड़ पेड़ पानी में विलीन हो चुका है. अब स्थिति यह है गांव को कटने की लिए मात्र 10 से 20 मीटर की दूरी ही बांकी रह गयी है. सौतारी मंडल, उत्तम मंडल, महेंद्र मंडल, अशोक मंडल का बासा कट चुका है. बड़ी तेजी से गंगा का तेज धार जियाउद्दीनपुर चौका गांव को अपने आगोश में समेट रहा है.