भागलपुर: दुर्गापूजा को लेकर शहर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र से लेकर विसजर्न मार्गो पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. पूजा के दौरान पूरे शहर में करीब दो हजार पुलिसकर्मी व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. सप्तमी से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शुरू हो गयी है, जो प्रतिमा विसजर्न के बाद यानी 16 अक्तूबर को समाप्त होगी. शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इन स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है. नाथनगर, कोतवाली, तातारपुर व बरारी थाना क्षेत्र में सघन गश्ती का निर्देश दिया गया है.
सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
एसएसपी ने बताया कि पंडाल के आसपास जहां सर्वाधिक भीड़ होती है, उन स्थानों में सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. महिला से छेड़छाड़, छिनतई आदि की घटना को रोकने के लिए एक कंपनी महिला बटालियन की तैनाती भी की गयी है. पूजा के दौरान शराब पीकर हंगामा मचाने वाले मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश एसएसपी ने दिया है. इसके लिए थानाध्यक्षों को विशेष हिदायत दिया गया है.
खुफिया कैमरे से संदिग्धों पर नजर
शहर के मुख्य एक दर्जन पूजा पंडाल, प्रमुख चौक-चौराहा, विसजर्न मार्ग व गंगा घाटों पर 30 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों के जरिये संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा आग लगने की स्थिति में थानों में दमकल, प्रमुख पंडालों के आसपास 24-7 के तर्ज पर एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगे, ताकि किसी भी स्थिति से निबटा जा सके.
24 घंटे काम करेगा नियंत्रण कक्षा
दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा. इसके लिए तीन शिफ्टों में अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. नियंत्रण कक्ष पुलिस के साथ तालमेल बनाकर शहर की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे.सूचना दें, पुलिस कार्रवाई करेगी : एसएसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की सूचना मिले तो तुरंत संबंधित थाने को सूचित करें. सूचना पर त्वरित कार्रवाई होगी. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और न ही अफवाह फैलायें.
क्या-क्या होंगे सुरक्षा इंतजाम
दंडाधिकारी : 180, पुलिस अफसर : 200, पुलिस जवान : 1500, महिला पुलिस : एक कंपनी, रैपिड एक्शन फोर्स : तीन कंपनी, सीसीटीवी कैमरे : 30 बम निरोधक दस्ता : 02, टीयर गैस पार्टी : 02 एबुंवलेंस : 10, दमकमल : 04.
द्विअर्थी गाना बजा तो खैर नहीं
पूजा पंडालों को निर्देश दिया गया कि द्विअर्थी गाना बजाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए हर पूजा समितियों को लिखित बंध-पत्र भरवाया गया है. पुलिस ने निर्देश दिया है कि पंडालों में किसी राजनीतिक दल नेता की तसवीर, झंडा, बैनर, पोस्टर, स्लोगन आदि लिखा न हो. उसी तरह विसजर्न जुलूस में राजनीतिक नारे बाजी, राजनीतिक दलों का चिन्ह, झंडा, बैनर आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.