22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज पर कटाव का खतरा

भागलपुर : गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे का हिस्सा सहित कुप्पा घाट व अन्य इलाके में गंगा के किनारे का कटाव तेज हो गया है. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल के पीछे तीन स्थानों पर गंगा का कटाव लगातार जारी है. इस कारण कॉलेज के छात्र भयभीत हैं. इंजीनियरिंग […]

भागलपुर : गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे का हिस्सा सहित कुप्पा घाट व अन्य इलाके में गंगा के किनारे का कटाव तेज हो गया है. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल के पीछे तीन स्थानों पर गंगा का कटाव लगातार जारी है. इस कारण कॉलेज के छात्र भयभीत हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज ने सिंचाई विभाग को तीन बार आवेदन भेज कर कटाव से बचाने की गुहार लगायी थी. कॉलेज प्रशासन का कहना था कि बालू भरी बोरियों से कटाव रोकना मुश्किल है. हर बार बालू भरी बोरियों का ही सहारा लिया जाता है और नतीजा सामने है कि हर साल गंगा की धारा निकट होती जा रही है. अगर कटाव का स्थायी निदान नहीं ढूंढ़ा गया, तो छात्रवास कट जायेगा.

एक्सपर्ट की टीम कर रही कैंप
इधर गंगा का जलस्तर बढ़ने से इंजीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य इलाके को कटाव से बचाने के लिए फ्लड फाइटिंग एक्सपर्ट की टीम कैंप कर रही है. टीम में शामिल चेयरमैन उमा प्रसाद सिंह, एक्सपर्ट प्रकाश चंद्र व अन्य शामिल हैं. इस टीम ने जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता शाकिर अंसारी के इंजीनियरों की टीम के साथ रविवार को कॉलेज के पीछे होने वाले कटाव का निरीक्षण किया. फ्लड फाइटिंग काम शुरू करा दिया गया है.

कार्यपालक अभियंता शाकिर अंसारी ने बताया कि गंगा किनारे के छाड़न को रोकने के लिए काम तेज कर दिया गया है. गंगा की तेज धारा को किनारे से दूर करने के लिए झाड़ी लगा बांस-बल्ला दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी, तो हाथी पांव बना कर भी डाला जायेगा. उन्होंने बताया कि जब तक कटाव फ्लड फाइटिंग का काम होता रहेगा, तब तक फ्लड फाइटिंग एक्सपर्ट की टीम इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे काम कराने के लिए तैयार रहेगी. मालूम हो कि इंजीनियरिंग कॉलेज को बचाने की दिशा में अब तक 20 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है. बावजूद हर साल इंजीनियरिंग कॉलेज के गंगा में बहने का खतरा बना रहता है.

इंजीनियरिंग कॉलेज को हर हाल में बचाने का निर्देश
मुख्यालय ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि इंजीनियरिंग कॉलेज को कटाव से हर हाल में बचाना है. फंड की दिक्कत नहीं है. प्राक्कलन बना कर भेजा जाये, उसे तुरंत स्वीकृत कर राशि आवंटित करायी जायेगी.
बढ़ा जलस्तर

पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 61 सेंटीमीटर तक तेजी से बढ़ा है. इससे जिला प्रशासन, इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन व जल संसाधन विभाग के मुख्यालय बाढ़ व कटाव से निबटने के उपाय में लग गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार शाम 31 मीटर पर गंगा का जलस्तर था. रविवार सुबह लिये गये मापांक के अनुसार गंगा का जल स्तर 31.61 मीटर पर पहुंच गया था. इसके बाद से भी जल स्तर बढ़ना जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें