भागलपुर: जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्ती का पैटर्न बदल गया है. अब गश्ती करने वाले पुलिस अफसर हर दिन बैंक, बस स्टैंड, होटल, लॉज व अन्य संदिग्ध ठिकानों पर लोगों की जांच करेंगे. उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे. व्यक्ति संदिग्ध लगेगा तो पुलिस अपने मोबाइल कैमरे से उसकी तसवीर भी लेगी. यह निर्देश बुधवार को एसएसपी राजेश कुमार ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को दिया तथा इसे गुरुवार से अपने-अपने थाना क्षेत्र में सख्ती से लागू करने की बात कहीं.
तीन में सजा,50 में ट्रायल
एसएसपी ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तीन मामले में दोषी को सजा हुई है. 50 मामले में ट्रायल शुरू हो चुका है. यह पुलिस के अच्छे अनुसंधान का नतीजा है. आगे भी अन्य मामले में पुलिस बारीकी से अनुसंधान में लगी है.
थाने में लगानी होगी हाजिरी
त्योहारों के दौरान जिले में शांति बनी रहे, इसके लिए दागियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है. दागी जिस थाने के होंगे, उस थाने में उसकी हाजिरी नहीं लगेगी, बल्कि निर्धारित दूसरे थाने में, जहां उसे जाने में ज्यादा समय लगे, वहां हाजिरी देनी होगी.