भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की पार्ट वन परीक्षा 2014 में कई छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. इसके जिम्मेवार नौ कॉलेज के प्राचार्य हैं. प्राचार्यो ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. छात्रों के रोल नंबर, नाम, विषय के नाम में त्रुटि से कई छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी हो गयी है. नौ कॉलेजों ने छात्रों के रॉल नंबर और नाम की सीडी बना कर विवि को भेजा था. सीडी में प्रिंटिंग मिस्टेक था.
इससे रॉल नंबर, रजिस्ट्रेशन, और नाम में त्रुटि हो गयी. इन छात्रों की संख्या काफी थी. आवंटित विषय भी बदल गया था. इसके कारण पार्ट वन का जो परीक्षाफल प्रकाशित हुआ, उसमें काफी त्रुटि थी. रिजल्ट प्रकाशित होते ही छात्रों की शिकायतें आने लगी. विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से संपर्क किया, तो संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य ने गलती स्वीकार कर ली. टेबलेशन सेंटर के डायरेक्टर डॉ ज्योतिंद्र चौधरी ने आवेदन देने की सूचना जारी की. प्राचार्यो को छात्रों का नाम, रॉल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर देने को कहा.
प्रतिकुलपति ने किया निरीक्षण
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने मंगलवार को टेबलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कई परीक्षकों के नहीं आने से प्रतिकुलपति ने क्षोभ व्यक्त किया. उन्होंने उन सभी परीक्षकों की सूची तलब की, जो मूल्यांकन में शामिल नहीं हुए. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों के मुताबिक कॉमर्स व आर्ट्स के कमोबेश सभी परीक्षक आये, लेकिन साइंस के अधिकतर परीक्षक नहीं आये. टेबलेशन डायरेक्टर ने बताया कि प्रतिकुलपति को बुधवार को सूची उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जंतु विज्ञान विषय को छोड़ कर पार्ट थ्री के सभी विषयों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है. आर्ट्स व कॉमर्स का मूल्यांकन हो चुका है. साइंस व कॉमर्स का टेबलेशन चल रहा है. डॉ चौधरी ने बताया कि पेंडिंग रहित रिजल्ट प्रकाशित करेंगे.