कहलगांव. एसएसभी कॉलेज कहलगांव में आईए, साइंस कॉमर्स एवं कला में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन हेतु छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ रही. शिक्षिका से मारपीट का आरोपी गिरफ्तारकहलगांव. दर्जनों कांड के अभियुक्त काजीपुरा निवासी मो शमशाद के पुत्र अमन को कहलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया. मो अमन द्वारा छह माह पहले कलगीगंज गांव के एक महिला शिक्षक के साथ छीनछोर एवं मारपीट किया था जिसमें जेल भी गया था. 4.5.15 को पैठनपुरा निवासी बबलू चौधरी के पुत्र करमवीर चौधरी को पेट में चाकू घोंप दिया था एवं रेलवे लूट कांड का आरोपी भी था. यह जानकारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने दी. अपहृत बच्चे का नहीं मिला सुराग कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत ओगरी गांव के राकेश मंडल के साल भर के नवजात पुत्र कृष्णदेव मंडल का 18 जुलाई की रात में अपहरण हो गया था. बच्चा रात में अपनी मां ललीता देवी के साथ सोया था. घर के पुरुष बच्चा के पिता व दादा एनटीपीसी में काम करने गये थे. तीन बजे सुबह मां का नींद खुलने पर बच्चे को नहीं पाया एवं खोजबीन करने के उपरांत बच्चे के दादा दुर्गा मंडल ने कहलगांव थाना में अपने दामाद जयरामपुर मड़वा बिहपुर थाना के विनोद सिंह पर अपहरण की आशंका जाहिर की थी. दुर्गा मंडल की पुत्री का विवाह विनोद सिंह के साथ हुआ था जो तीन-चार माह पूर्व पति के यहां से भाग कर दूसरे से शादी रचा ली है. दुर्गा मंडल ने बताया कि विनोद सिंह घर पर आकर धमकी देता था. पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज है. बच्चे की मां की हालत वेसुध है, खाना-पीना छोड़ दी है.
इंटर के नामांकन में उमड़ा छात्र-छात्राओं की भीड़
कहलगांव. एसएसभी कॉलेज कहलगांव में आईए, साइंस कॉमर्स एवं कला में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन हेतु छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ रही. शिक्षिका से मारपीट का आरोपी गिरफ्तारकहलगांव. दर्जनों कांड के अभियुक्त काजीपुरा निवासी मो शमशाद के पुत्र अमन को कहलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया. मो अमन द्वारा छह माह पहले कलगीगंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement