भागलपुर: नगर आयुक्त तारिणी दास ने सहायक कर दारोगा सह कर संग्राहक (वार्ड -19) राधा रमण चौधरी को विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मंगलवार को स्पष्टीकरण पूछा है.
स्पष्टीकरण में पूछा गया है कि वार्ड 19 के गोशाला प्रांगण में आपको 28 सितंबर से कर संग्रहण का कार्य करना था. साथ ही हर दिन किये गये कार्य की रिपोर्ट से मेयर दीपक भुवानियां को अवगत कराना था, लेकिन ना तो आपने कार्य ही शुरू किया है और ना ही हर दिन की रिपोर्ट से मेयर को अवगत कराया. नगर आयुक्त ने यह भी कहा है कि क्यों ना आपके अगले माह के वेतन पर रोक लगा कर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये.