24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन कर रहा मनमानी : ट्रक ऑनर

कहलगांव. भैना पुल का डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने के बाद से ट्रक मालिकों की माली हालत बिगड़ गयी है. पिछले तीन दिनों से सैकड़ों ट्रक खड़े हैं. अनुमंडल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि लगभग 10 हजार ट्रक बंद हैं. प्रशासन मनमानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि भैना पुल का एनएच […]

कहलगांव. भैना पुल का डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने के बाद से ट्रक मालिकों की माली हालत बिगड़ गयी है. पिछले तीन दिनों से सैकड़ों ट्रक खड़े हैं. अनुमंडल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि लगभग 10 हजार ट्रक बंद हैं. प्रशासन मनमानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि भैना पुल का एनएच द्वारा लोड टेस्ट कराया गया था, जिसमें 25 टन भर वाले वाहनों के चलने पर अनापत्ति दी गयी थी. पुल अधिक दिन तक सुरक्षित रहे, इसके लिए डायवर्सन बनवाया गया था. लेकिन, जब डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है, तो 25 टन भार वाले वाहनों को पुल होकर जाने देना चाहिए. लेकिन, प्रशासन ऐसा नहीं कर रहा है. ऐसे में सारे ट्रक या तो खड़े हो गये हैं या एकचारी, महगामा, गोड्डा, जगदीशपुर होते हुए भागलपुर जाना पड़ रहा है. इस घुमावदार रास्ते में 70 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. इससे आर्थिक बोझ पड़ रहा है और समय भी ज्यादा लग रहा है. टैक्स वसूली में आगे, व्यवस्था में पीछे क्यों ट्रक मालिकों का कहना है कि एक ट्रक से प्रति तिमाही टेस्ट टोकन के लिए 3200 रुपये, परमिट के लिए पांच साल में 10 हजार रुपये, इंश्योरेंस के लिए प्रतिवर्ष 30 से 40 हजार रुपये लिये जा रहे हैं. इसके अलावा भी कई तहर के टैक्स वसूले जाते हैं. टैक्स वसूली में प्रशासन आगे रहता है, तो फिर परिचालन की व्यवस्था करने में पीछे क्यों?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें