28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा विभाग की विजिलेंस जांच करायेगा विवि

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने माना कि विवि का परीक्षा विभाग गड़बड़ियों से भरा हुआ है. सदस्यों ने निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन विजिलेंस विभाग को बीते कई वर्षो में हुई गड़बड़ियों की जांच करने का अनुरोध करेगा. कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने बताया […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने माना कि विवि का परीक्षा विभाग गड़बड़ियों से भरा हुआ है.

सदस्यों ने निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन विजिलेंस विभाग को बीते कई वर्षो में हुई गड़बड़ियों की जांच करने का अनुरोध करेगा. कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने बताया कि उक्त निर्णय को लेकर विजिलेंस को आवेदन भेजा जायेगा.

सिंडिकेट के सदस्यों ने यह भी माना कि विश्वविद्यालय की आंतरिक कार्य प्रणाली बहुत बिगड़ गयी है. समय पर फाइलें पास नहीं हो रही हैं. इसके चलते संबंधित लोग परेशान होते रहते हैं. इसमें सुधार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें सीनेट सदस्य डॉ राजीव रंजन सिंह, सीनेट सदस्य डॉ विलक्षण रविदास व डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार को शामिल किया गया.

शिक्षक प्रोन्नति मामले पर कुलपति ने कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसमें डॉ आरपी उपाध्याय व डॉ नृपेंद्र कुमार वर्मा रहेंगे और मथुरा दुबे उन्हें सहयोग करेंगे.

सिंडिकेट की पिछली बैठक में यह तय हुआ था कि ऑडिटर को सरकार वापस कर ले ले.
इस निर्णय के बाद विवि से सरकार को पत्र भेजा ही नहीं गया. इस पर बहस छिड़ गयी कि जिम्मेवार कौन है. फिर कुलपति डॉ एनके वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को मंगलवार तक पत्र भेज दिया जायेगा.

डॉ हरपाल कौर ने शारदा झुनझुनवाला कॉलेज में कॉलेज सेवा आयोग से हुई नियुक्ति को एप्रूव करने की मांग रखी, जिसे सदन ने अनुमोदित कर दिया. हाइकोर्ट के आदेश पर कॉलेजों से हटाये गये प्राचार्यो को नो ड्यूज लेने का निर्देश दिया गया. इन प्राचार्यो के कार्यकाल की जांच के लिए सिंडिकेट की पिछली बैठक में कमेटी का गठन हुआ था. इस कमेटी में पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ ज्योतिंद्र चौधरी की जगह पर वर्तमान डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार को शामिल किया गया. कमेटी में डॉ सत्यव्रत सिंह व डॉ सुरेंद्र अनल यथावत रखे गये.

एकेडमिक स्टाफ कॉलेज और डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन को शुरू करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए स्टैच्यूट तैयार करने को लेकर स्टैच्यूटरी कमेटी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद यूजीसी व सरकार को स्टैच्यूट भेजा जायेगा.

विवि में कई तरह के यूजीसी के फंड की स्थिति की सूचना सिंडिकेट की अगली बैठक में उपलब्ध कराने पर विचार किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने विवि से अनुरोध किया था कि थाना के लिए 21780 वर्गफीट जमीन उपलब्ध करायी जाये.

विश्वविद्यालय अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे बतायें कि जमीन किस जगह दी जा सकती है. वैसे मांग के मुताबिक जमीन दे पाने में सहमति नहीं बन पायी.

मौके पर थे मौजूद

इस मौके पर कुलपति डॉ एनके वर्मा, प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, प्रॉक्टर डॉ केएन यादव, रजिस्ट्रार डॉ ताहिर हुसैन वारसी, सदस्य डॉ सुरेंद्र अनल, डॉ हरपाल कौर, डॉ सत्यव्रत सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ जनार्दन शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें