भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीए पार्ट वन के रिजल्ट में जानबूझ कर गड़बड़ी की गयी है, ताकि दलालों द्वारा छात्रों से अवैध रूप से पैसे की वसूली की जा सके.
यह आरोप भागलपुर विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी ने लगाया. शनिवार को सराय स्थित कैंप कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष मो. खुसरो रजा ने कहा कि रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण शिक्षण स्तर में काफी गिरावट आ गयी है. विश्वविद्यालय में हर तरफ लूट-खसोट का माहौल है.
उन्होंने मांग की कि यदि कुलपति परीक्षा नियंत्रक को बरखास्त नहीं करते हैं तो इसके खिलाफ में तेज आंदोलन किया जायेगा. बैठक में एनएसयूआइ के नेता विकास झा ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति ही गलत है. इसकी जांच करायी जायेगी तो सच्चाई सामने आ जायेगी.
बैठक में मो आसिफ, मो हैदर, विष्णु राय, चंदन कुमार, पंकज कुमार, मो निसार हुसैन, मो मुजम्मिल युनुस, मो आमीर, अमर कुमार, कुंदन झा, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे.