13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल की स्थिति दयनीय, संसाधन व महिला चिकित्सक का अभाव

सन्हौला. सन्हौला अस्पताल की स्थिति काफी दयनीय है. डॉक्टर का ड्यूटी समय के बाद आना और समय से पूर्व जाना रूटीन बन गया है. अस्पताल में इमजेंसी रोगी के लिए न तो डॉक्टर सक्षम है और न ही संसाधन. अस्पताल में अधिकतर इमरजेंसी मरीज को भागलपुर रेफर किया जाता है. अस्पताल में दवा है, लेकिन […]

सन्हौला. सन्हौला अस्पताल की स्थिति काफी दयनीय है. डॉक्टर का ड्यूटी समय के बाद आना और समय से पूर्व जाना रूटीन बन गया है. अस्पताल में इमजेंसी रोगी के लिए न तो डॉक्टर सक्षम है और न ही संसाधन. अस्पताल में अधिकतर इमरजेंसी मरीज को भागलपुर रेफर किया जाता है. अस्पताल में दवा है, लेकिन पीएचसी में महिला चिकित्सक नहीं होने से महिला रोगी का इलाज नहीं हो रहा है. अस्पताल में कार्यरत प्राय: सभी डॉक्टर सन्हौला बाजार में निजी क्लिनिक खोला हुआ है. डॉक्टर मरीजों को फीस लेकर निजी क्लिनिक में देखना ज्यादा पसंद करते हैं. रोगी फीस देकर निजी क्लिनिक में इलाज करवाना पसंद करते हैं. अस्पताल में संसाधन का अभाव है. मुश्किल से अस्पताल में छह बेड लगा हुआ है. ऑक्सीजन, सर्जन महिला चिकित्सक का अभाव है. बेड के अभाव में रोगियों का इलाज फर्श पर होता है. अस्पताल के प्रसव कक्ष में बेड लगा है. महिला चिकित्सक के अभाव में एएनएम से प्रसव कराया जाता है. अस्पताल द्वारा कई बार जिला को संसाधन की मांग के लिये लिखा गया, लेकिन कोई संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें