भागलपुर: अब बिहार के छात्र-छात्राओं को नैनो विज्ञान व नैनो प्रौद्योगिकी में उच्च शिक्षा हासिल करना सुलभ हो जायेगा. इसके लिए पटना स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी ने नैनो विज्ञान व नैनो प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना कर ली है. केंद्र में नैनो साइंस व टेक्नोलॉजी विषय में एमएससी व एमटेक की पढ़ाई होगी. इस विषय से पीएचडी की भी पढ़ाई होगी.
केंद्राध्यक्ष डॉ कमल प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में नवंबर के अंत तक पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. दूसरे चरण में एमटेक में दिसंबर से जनवरी तक नामांकन शुरू होगा. उन्होंने बताया कि जब यह केंद्र अपने भवन में स्थापित हो जायेगा, तब एमएससी में दाखिला लिया जायेगा.
एमएससी में 40 सीट, एमटेक में 24 व पीएचडी में छह से आठ सीट निर्धारित किया गया है. नामांकन की प्रक्रिया बिहार सरकार की नामांकन नियमावली के तहत पूरी की जायेगी. बिहार में आइआइटी पटना ने भी इस कोर्स को शुरू किया है.