फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद चुनाव के लिए एनडीए गंठबंधन की ओर से रालोसपा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा ने पार्टी की ओर से देरी से टिकट मिलने को अपनी हार का पहला कारण बताया. उन्होंने बताया किवह सभी पंचायतों में अपने वोटरों से सीधा संपर्क नहीं कर पाये, जबकि दूसरे दल के प्रत्याशी काफी दिन पहले से ही वोटरों से संपर्क करने में जुट गये थे. चुनाव में एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ताओं के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी ने उन्हें पूरी मदद की. वह सभी के आभारी हैं. हार को स्वीकार करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया. हार-जीत तो लगी रहती है. इससे उनका मनोबल टूटा नहीं, बल्कि और बढ़ा है. आगे की रणनीति के बारे में कहा कि फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. यदि पार्टी तय करेगी, तो वह विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं. धनबल व बाहुबल की जीत चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे सीपीआइ प्रत्याशी व पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने कहा कि यह धनबल व बाहुबल की जीत है. इस बार चुनाव में धन का काफी प्रयोग किया गया, जो उनकी हार का कारण बना. सत्ता पक्ष की ओर से चुनाव प्रचार में काफी धन खर्च किया गया. जहां तक संगठन की बात है तो, उन्हें संगठन के सभी साथियों का भरपूर सहयोग मिला. सभी उनके पक्ष में गांव-गांव घूम कर खूब मेहनत की.उन्होंने सभी साथियों का आभार जताया.
BREAKING NEWS
देर से टिकट मिलने से हुई हार : अभिषेक वर्मा
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद चुनाव के लिए एनडीए गंठबंधन की ओर से रालोसपा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा ने पार्टी की ओर से देरी से टिकट मिलने को अपनी हार का पहला कारण बताया. उन्होंने बताया किवह सभी पंचायतों में अपने वोटरों से सीधा संपर्क नहीं कर पाये, जबकि दूसरे दल के प्रत्याशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement