23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर कौन, करें एसएमएस

भागलपुर: भागलपुर के श्रेष्ठ पूजा पंडालों, मूर्ति व बेहतरीन सजावट करने वाली पूजा समितियों को प्रभात खबर पुरस्कृत करेगा. इसके लिए प्रभात खबर ने ‘श्रेष्ठो’ दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसके लिए प्रतिभागियों/श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल फोन से 5676774 पर एसएमएस करना होगा. प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में बांटा गया है, इनमें बेस्ट […]

भागलपुर: भागलपुर के श्रेष्ठ पूजा पंडालों, मूर्ति व बेहतरीन सजावट करने वाली पूजा समितियों को प्रभात खबर पुरस्कृत करेगा. इसके लिए प्रभात खबर ने ‘श्रेष्ठो’ दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसके लिए प्रतिभागियों/श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल फोन से 5676774 पर एसएमएस करना होगा. प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में बांटा गया है, इनमें बेस्ट आइडल, बेस्ट डेकोरेशन, बेस्ट पंडाल व बेस्ट ओवरआल श्रेणी शामिल है.

एसएमएस का तरीका . यदि आपको मुंदीचक गढ़ैया का पंडाल/मूर्ति अच्छे लगते हैतो अपने मोबाइल फोन के राइट मैसेज बॉक्स में टाइप करें (अंग्रेजी में) एमजीडीपी-पंडाल/आइडल स्पेस बीजीपी और भेज दें 5676774 पर. इसी तरह मारवाड़ी युवक संघ की प्रतिमा/पंडाल को सर्वश्रेष्ठ बताना चाहते हैं, तो मैसेज बॉक्स में टाइप करें एमजेएस-आइडल/पंडाल स्पेस बीजीपी और भेज दें 5676774 पर. प्रतिभागियों की सुविधा के लिए पूजा समिति के नाम व उसके कोड दिये जा रहे हैं.

दुर्गा बाड़ी, सत्कार क्लब, जन सांस्कृतिक संघ, मिरजानहाट दुर्गापूजा समिति, मोहद्दीनगर दुर्गापूजा समिति, लाजपत पार्क दुर्गापूजा समिति, काली बाड़ी व राष्ट्रभाषा पुस्तकालय के लिए दिये गये कोड को देखें. विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9279594681 पर संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें