भागलपुर: शहर में यातायात की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशासन की ओर से हर दिन नयी कोशिश की जा रही है, और कोशिश भी धरातल पर दिखने लगी है.शहर के लोग यातायात व्यवस्था को नहीं मान रहे हैं. प्रशासन ने सभी मोटरसाइकिल चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. एसएसपी राजेश कुमार ने शहर के तीनों डीएसपी को ऑन द स्पॉट फाइन करने की स्वीकृति दे दी.
अभियान के तहत हेलमेट व गाड़ी के कागजात की जांच शुरू हुई, तो बहुतों ने हो-हल्ला किया. पुलिस भी सख्ती के साथ हेलमेट नहीं पहनने वालों को फाइन की. कुछ लोग हेलमेट पहनना शुरू किया, लेकिन बहुत इस नियम को नहीं मानते हैं.पुलिस नियम को पूरी तरह लागू करने का मन बना ली है. शहर के सभी चेक पोस्ट पर यातायात पुलिस तैनात है. चौक -चौराहों पर चेकिंग अभियान शुरू हो गया है.
ऑटो वालों को बताया नियम
शुक्रवार को ऑटो चालकों को भी यातायात का पाठ पढ़ाया गया. घुरन पीर बाबा चौक पर यातायात प्रभारी विजय कुमार ने ऑटो चालकों को यातायात नियम के बारे में बताया. जो ऑटो चालक आगे की सीट के दाहिने तरफ सवारी बैठाये थे,उसे बायें तरफ बैठाने को कहा व यातायात नियम को मानने की सलाह दी.