24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा व्यवसायी की हत्या

नवगछिया: गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया बाजार पुलिस कैंप से महज 50 मीटर की दूरी पर सरे शाम दवा व्यवसायी प्रदीप सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मारी और हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले. सूचना मिलते ही नवगछिया के एसपी शेखर कुमार मौके पर पहुंचे, […]

नवगछिया: गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया बाजार पुलिस कैंप से महज 50 मीटर की दूरी पर सरे शाम दवा व्यवसायी प्रदीप सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मारी और हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले. सूचना मिलते ही नवगछिया के एसपी शेखर कुमार मौके पर पहुंचे, जहां मृतक के परिजन उनसे नोंक झोंक करने लगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात ही अनुमंडलीय अस्पताल भिजवा दिया. हालांकि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जायेगा.

पांच नकाबपोश अपराधी पहुंचे
जानकारी के अनुसार, देर शाम करीब 7.30 बजे पांच नकाबपोश अपराधी प्रदीप सिंह की दवा दुकान के सामने आये और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. दवा व्यवसायी कुछ समझ पाते उससे पहले ही तीन गोलियां उन्हें लग चुकी थी. प्रदीप को सिर, कमर और पीठ में गोली मारी गयी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है.

जुटने लगे स्थानीय लोग
गोलियों की आवाज सुन बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुटने लगे. यह देख अपराधियों ने हवा में दो फायरिंग की और उत्तर दिशा की ओर मंदिर के बगल के रास्ते से पैदल भाग निकले. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दिनों मारे गये रुदल सिंह और सतीश सिंह के बाद बुधवार को दवा व्यवासायी की हत्या कर दी गयी.

गोपालपुर थानाध्यक्ष निष्क्रिय
जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 24 मार्च को शराब व्यवसायी सतीश सिंह और रुदल सिंह की हत्या के बाद बाजार में एक पुलिस कैंप बनाया गया था, पर गोपालपुर थानाध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण वह पूरी तरह से निष्क्रिय बना हुआ है. इसी कारण पुलिस कैंप से महज 50 मीटर दूरी पर अपराधियों ने प्रदीप सिंह की हत्या कर दी. घटना स्थल पर एक चौकीदार भी मौजूद था. घटना के बाद नवगछिया एसपी ने चार थानों की पुलिस को स्थल पर बुलाया. पुलिस देर रात तक कैंप कर रही थी. गोपालपुर थानाध्यक्ष देर रात तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाये थे. इस कारण एसपी ने नाराजगी भी व्यक्त की. देर रात तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें