भागलपुर: तनिष्क ज्वेलरी अपने विशिष्ट डिजाइन व गारंटी युक्त प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ बेजोड़ कारीगरी की एक मिसाल है. पटना के बाद भागलपुर में शोरूम खुलने से सबों को बधाई. उम्मीद है कि भागलपुर में इसका कारोबार अन्य तनिष्क शोरूम से ज्यादा होगा.
उक्त बातें आइजी जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को तनिष्क शोरूम के उद्घाटन समारोह में कही. आइजी जितेंद्र कुमार ने डीएन सिंह रोड स्थित तनिष्क शोरूम का फीता काटा. आइजी व इनकी पत्नी श्रीमती कुमार एवं एमडी दिलीप कुमार सर्राफ की पत्नी आशा देवी सर्राफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शोरूम का उद्घाटन किया.
आइजी व इनकी पत्नी ने हरेक काउंटर पर जाकर आभूषणों के बारे में जानकारी प्राप्त की और तनिष्क के आभूषणों की खरीदारी की. मौके पर इस्टर्न इंडिया टायटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बिजनेस हेड द्वेपयन सेन, क्षेत्रीय बिजनेस हेड, बिहार के अरिंदम प्रवनिक, डायरेक्टर अंकित सर्राफ, आदित्य सर्राफ, अक्षय सर्राफ, सुदर्शन शर्मा आदि उपस्थित थे.