13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

255 करोड़ खर्च, 36 साल बाद भी अधर में लटका है बटेश्वर स्थान पंप नहर परियाजना

संवाददाता, भागलपुर लगभग 577.94 करोड़ की लागत से कहलगांव में बनने वाली बटेश्वर स्थान पंप नगर परियोजना 36 साल बाद भी अधूरा पड़ी है. इस दौरान 255 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है. परियोजना का काम जमीन अधिग्रहण के पेच में फंसा है. बिहार और झारखंड में कई स्थानों पर घर और […]

संवाददाता, भागलपुर लगभग 577.94 करोड़ की लागत से कहलगांव में बनने वाली बटेश्वर स्थान पंप नगर परियोजना 36 साल बाद भी अधूरा पड़ी है. इस दौरान 255 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है. परियोजना का काम जमीन अधिग्रहण के पेच में फंसा है. बिहार और झारखंड में कई स्थानों पर घर और मंदिर के निर्माण होने से कैनाल का निर्माण बाधित हो रहा है. इसको लेकर अब तक 36 बैठकें हो चुकी है. इसके बाद भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. इधर, पंप हाउस स्टेज-1 और 2 भी नहीं बन सका है. सिविल वर्क को पूरा कर लिया है, लेकिन मैकेनिकल वर्क अब तक नहीं हो सका है. मालूम हो कि बटेश्वर स्थान पंप नहर योजना समय से पूरा नहीं होने से इसके निर्माण पर महंगाई का असर पड़ा है. महंगाई के कारण 389.92 करोड़ परियोजना की लागत बढ़ गयी है. परियोजना की लागत 577.94 करोड़ है. वर्ष 1979 में परियोजना की मूल अनुमानितलागत 188.02 करोड़ थी. इसके बाद नवीनतम अनुमानित लागत राशि 369.31 करोड़ रखी गयी है. एस्टिमेट को रिवाइज किया गया, तो इसकी अब 577.94 करोड़ की राशि वास्तविक लागत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें