वरीय संवाददाता, भागलपुरभारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व कॉलेजों में भी 22 से 26 जून तक स्वच्छता अभियान सप्ताह मनाया जायेगा. इसे लेकर शनिवार को प्रशासनिक भवन के सभागार में बैठक हुई. बैठक में सभी पदाधिकारी व शाखा पदाधिकारी शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि विवि के सभी कार्यालय की सफाई होगी. हर सेक्शन के प्रभारी को कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने निर्देश दिया कि अपने सेक्शन में सफाई कार्य करें. फाइलों को साफ करें और लाल कपड़े में बांध कर व्यवस्थित करें. आवश्यकतानुसार संचिका रखने के लिए ओपन रैक खरीदा जायेगा. शौचालय की सफाई के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया. पार्किंग व रास्ते को भी साफ करने का निर्देश दिया गया. बेकार पड़ी गाड़ी, फर्नीचर, कंप्यूटर आदि को कमेटी द्वारा निर्णय लेकर हटाया जायेगा. बुधवार को इसकी समीक्षा की जायेगी. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो एके राय, डीएसडब्ल्यू डॉ विलक्षण रविदास, सीसीडीसी डॉ अरुण कुमार मिश्रा, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ आशुतोष प्रसाद, डॉ मणिंद्र कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद आदि मौजूद थे.
टीएमबीयू में चलेगा स्वच्छता अभियान सप्ताह
वरीय संवाददाता, भागलपुरभारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व कॉलेजों में भी 22 से 26 जून तक स्वच्छता अभियान सप्ताह मनाया जायेगा. इसे लेकर शनिवार को प्रशासनिक भवन के सभागार में बैठक हुई. बैठक में सभी पदाधिकारी व शाखा पदाधिकारी शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि विवि के सभी कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement