भागलपुर: टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्रोन्नति की मांग को लेकर कुलपति से मिला. कुलपति से अनुरोध किया कि प्रोन्नति से वंचित सभी शिक्षकों को सीनियर लेरर, रीडर व प्रोफेसर पदों पर प्रोन्नति मिले.
कुलपति डॉ एनके वर्मा ने आश्वस्त किया कि स्वच्छ छवि के लोगों का एक प्रोन्नति सेल बनाया जा रहा है. यह सेल प्रोन्नति संबंधी सारे कार्यो को देखेगा. उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों का कागजात जमा नहीं होगा, उन्हें जमा करने को कहा जायेगा. सभी विषयों के वंचित शिक्षकों के लिए प्रोन्नति की व्यवस्था की जायेगी. उनके आश्वासन पर विश्वास करते हुए शिक्षकों ने उन्हें धन्यवाद दिया.
शिष्टमंडल का नेतृत्व टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ डीएन राय ने किया. इस मौके पर डॉ रियाज अहमद अंसारी, डॉ नीलिमा कुमारी, डॉ अर्चना कुमारी साह, डॉ शिरी जुबां खानम, डॉ स्नेहलता झा आदि मौजूद थे.