-कर्मचारियों व छात्रों ने एक निजी अस्पताल में कराया भरती-सेवानिवृत्ति के बाद भी कॉलेज के आवास में रह रहे हैं प्रो नागेश्वर प्रसादफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के प्रोफेसर क्वार्टर की छत का प्लास्टर गुरुवार सुबह गिरने से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो नागेश्वर प्रसाद बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें कर्मचारियों व छात्रों की मदद से एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें उनके आवास पर पहुंचा दिया गया. प्रो प्रसाद टीएनबी कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष रहे हैं. तकरीबन तीन-चार वर्ष पहले प्रो प्रसाद सेवानिवृत्त हुए थे. बावजूद इसके वे टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित इलाहाबाद बैंक के बगल में स्थित आवास में परिवार के साथ रह रहे थे. भवन को देख कर लगता है कि वह काफी पुराना है और पिछले कई वर्षों से उसकी मरम्मत नहीं हुई है. गुरुवार को सुबह वे बरामदे पर बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान छत का प्लास्टर काफी मात्रा में गिरा. इससे उनका सिर फट गया. इससे वे लहूलुहान हो गये. उनका चश्मा दूर चला गया. यह देख कुछ कर्मचारी व छात्र दौड़े और अस्पताल में भरती कराया.स्वस्थ हो जायेंगे, तब पत्र लिखेंगेकॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने बताया कि प्रो नागेश्वर प्रसाद के जख्मी होने की सूचना से दुख हुआ. फिर सूचना मिली कि स्थिति चिंताजनक नहीं है, तो राहत मिली. प्रो प्रसाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं. सेवानिवृत्ति के छह माह बाद ही क्वार्टर खाली कर देना चाहिए था. छह माह बाद भी खाली नहीं करने पर पैनल रेंट लगने का प्रावधान है. खैर, प्रो प्रसाद स्वस्थ हो जायेंगे, तो पत्र लिख कर क्वार्टर खाली करने को कहा जायेगा. कॉलेज के कई क्वार्टर को मरम्मत की जरूरत है. इसके लिए विश्वविद्यालय को लिखेंगे.
BREAKING NEWS
टीएनबी कॉलेज के क्वार्टर का प्लास्टर गिरा, प्रोफेसर जख्मी
-कर्मचारियों व छात्रों ने एक निजी अस्पताल में कराया भरती-सेवानिवृत्ति के बाद भी कॉलेज के आवास में रह रहे हैं प्रो नागेश्वर प्रसादफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के प्रोफेसर क्वार्टर की छत का प्लास्टर गुरुवार सुबह गिरने से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो नागेश्वर प्रसाद बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें कर्मचारियों व छात्रों की मदद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement