30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबारा हाथी आया, तो निबटेगा वन विभाग

भागलपुर: चार मौत के बाद दो दिन से हाथी के आतंक के दहशत में दिन गुजार रहे सबौर प्रखंड के ग्रामीण सोमवार से थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. इधर वन विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि वह डरे नहीं, उत्पाती हाथी झारखंड चला गया है. भूले-भटके यदि आया भी तो वन […]

भागलपुर: चार मौत के बाद दो दिन से हाथी के आतंक के दहशत में दिन गुजार रहे सबौर प्रखंड के ग्रामीण सोमवार से थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. इधर वन विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि वह डरे नहीं, उत्पाती हाथी झारखंड चला गया है. भूले-भटके यदि आया भी तो वन विभाग की टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि शूटर नवाब खान के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया है और पश्चिम बंगाल से बांकुड़ा की टीम बांका में कैंप कर रही है. टीम के सदस्य मशाल, ड्रम आदि का प्रयोग कर हाथी को भगाने में सक्षम है. झारखंड से बिहार में प्रवेश करते ही हाथी को वापस भगा दिया जायेगा.

गोड्डा डीएफओ के ‘हाथी को नहीं मारने देंगे’ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बिहार की सीमा में हाथी को मारने का आदेश प्राप्त है, वह भी अंतिम परिस्थिति में. शूटर नवाब खां ने अपने अनुभव व रिसर्च कर लिखी गयी अपनी किताब के आधार पर बताया कि झारखंड के जंगल के बाद बिहार के सघन इलाके तक पहुंचने के लिए हाथी को 60 किमी तक मैदान पार करना होता है. जंगल की सीमा में ‘एलिफेंट प्रूफ ट्रेंच’(इपीटी) बनाने की जरूरत है. इसके लिए केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रलय के अधीन करीब 28 हजार करोड़ की राशि पड़ी हुई है. राज्य सरकार इसमें से थोड़ी राशि मांग इन तकनीकों को अपना सकती है. उन्होंने अपने किताब में मानव, जानवर व जंगल तीनों के संरक्षण के लिए और भी कई तकनीक बतायी है.

एक-दो दिन में विदा होंगे शूटर : रविवार को सबौर, महगामा व ललमटिया होते हुए झारखंड की सीमा होते तक वन विभाग के अधिकारी संग क्षेत्र भ्रमण करने के बाद सोमवार को सर्किट हाउस में ही आराम किया. डीएफओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया अगले एक-दो दिन तक स्थिति पर नजर रहेगी. इसके बाद शूटर नवाब खान चले जायेंगे. आगे फिर यदि हाथी प्रवेश कर उत्पात मचायेगा, तो कुछ घंटों का हवाई रास्ता तय कर नवाब खान को बुला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें