फोटो आशुतोष : – सिलिंडर का अवशेष 40 फीट दूर स्थित लॉज की छत पर गिरा- छत पर कपड़ा सूखा रहे कई छात्र बाल-बाल बचेसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती स्थित शमशेर ऑटो गैराज में मंगलवार की सुबह 10:45 बजे गैस सिलिंडर फटने से छात्र दीपक कुमार जख्मी हो गया. छात्र को सिलिंडर का कुछ हिस्सा टूट कर लगा है. धमाका इतना जोरदार था कि गैराज से 40 फीट दूर स्थित जानकी छात्रावास की छत पर सिलिंडर का बड़ा अवशेष जा गिरा. इस दौरान छत पर कपड़ा सुखाने गये कई छात्र बाल-बाल बच गये. विस्फोट के कारण कुछ देर तक सड़कों पर अफरातफरी रही. घटना के बाद सारा कुछ छोड़ कर शमशेर गैराज से निकल गये. घटना के बाद छात्रों ने नाथनगर थाना को मामले की जानकारी दी. छात्र राघव ने बताया कि जिस समय विस्फोट हुआ, उस वक्त दीपक कुमार, राकेश कुमार सहित कई छात्र कपड़ा सुखाने के लिए लॉज की छत पर गये थे. तभी सिलिंडर का बड़ा हिस्सा छत पर आ गिरा. इसमें लोहे का एक टुकड़ा दीपक के पैर व सीने में लगा. डर के मारे दीपक बेहोश हो गया. अन्य छात्र बाल-बाल बच गये. दूसरे छात्रों की मदद से दीपक को पानी डाल कर होश में लाया और नाथनगर थाना को सूचना दी गयी. जख्मी दीपक ने बताया कि गैस सिलिंडर टुकड़ा उसे लगा है. कुछ देर के लिए समझ नहीं पाया. फिलहाल ठीक है.
ऑटो गैराज में फटा गैस सिलिंडर, छात्र जख्मी
फोटो आशुतोष : – सिलिंडर का अवशेष 40 फीट दूर स्थित लॉज की छत पर गिरा- छत पर कपड़ा सूखा रहे कई छात्र बाल-बाल बचेसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती स्थित शमशेर ऑटो गैराज में मंगलवार की सुबह 10:45 बजे गैस सिलिंडर फटने से छात्र दीपक कुमार जख्मी हो गया. छात्र को सिलिंडर का कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement