सुलतानगंज: मध्यप्रदेश के कटनी से गंगा जल भर कर बाबाधाम जाने के लिए सपरिवार सोमवार को पहुंचे राजकुमार गुप्ता का पुत्र अनुपम कुमार गुप्ता (16) स्नान के दौरान गंगा में डूब गया. देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया है. पेशे से लेरर पिता ने बताया कि गंगा जल भर कर सभी बाबाधाम जाने के लिए रविवार देर शाम सुलतानगंज पहुंचे थे. सोमवार को गंगा जल लेकर देवघर जाते, लेकिन पुत्र के डूब जाने से सभी कुछ बरबाद हो गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह छह बजे घटना घटी, लेकिन दिन के दो बजे तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने सुधि नहीं ली. जिलाधिकारी को भी दूरभाष पर जानकारी दी. खोजबीन के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को सहरसा जिले के दो लोगों को बचाया गया था.
10वीं में 10 सीजीपीए लाया था . मां कृष्णा गुप्ता का रोते-रोते बुरा हाल था. पुत्र अनुपम सीबीएसइ से 10 वीं 10 सीजीपीए से पास हुआ था. दो दिन पहले ही रिजल्ट आया था. घर में काफी खुशी थी. पढ़ने में अनुपम काफी तेज था. दो पुत्र में सबसे बड़ा बेटा होने के कारण गंगा घाट पर किसी को देखते मां कहती कि मेरे लड़के को बचा लो भैया. बताया गया कि मध्य प्रदेश से पहली बार जल भर कर देवघर जा रहे थे. साथ में नौ बड़े व सात बच्चे शामिल थे. युवक के नहीं मिल से सभी परिजन काफी व्याकुल देखे गये. गंगा में डूबने की एक माह के अंदर तीसरी घटना से लोग काफी डरे-सहमे है. खतरनाक गंगा घाट पर तैराक व बैरिकेडिंग की मांग की जा रही है. बावजूद कोई प्रशासनिक पहल नहीं हो रहा है.
किसी ने नहीं बताया आगे घाट है खतरनाक. बेटा के डूब जाने के बाद मां-पिता बदहवास है. सभी परिजन का रोते-रोते बुरा हाल था. परिजनों ने कहा कि गंगा घाट पर कोई सुविधा श्रद्धालुओं के लिए नहीं दी गयी है. कोई बताने वाला भी नहीं कि आगे मत जाइये. घाट खतरनाक है. घाट पर न कोई बोर्ड न बैरिकेडिंग है. बाहर से आने वालों को क्या मालूम. स्थानीय गोताखोर खानापूरी करते है. इसके पूर्व विगत 29 अप्रैल व 19 मई को स्नान के दौरान गंगा में युवक डूबा था, जिसमें एक युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. विशेष तैराक दल व सुरक्षा नौका घाट पर देने की मांग परिजनों ने की.