22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकाबू ट्रक ने ली दो की जान, आगजनी, तोड़फोड़

भागलपुर: तेज रफ्तार ट्रकों ने 24 घंटे के दौरान जिले में दो लोगों की जान ले ली, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है. इन घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने सुबह में हुसैनाबाद में सड़क जाम कर आगजनी और वाहनों में तोड़-फोड़ की, तो शाम में परबत्ता थाना क्षेत्र के जाह्न्वी चौक पर रविवार को […]

भागलपुर: तेज रफ्तार ट्रकों ने 24 घंटे के दौरान जिले में दो लोगों की जान ले ली, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है. इन घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने सुबह में हुसैनाबाद में सड़क जाम कर आगजनी और वाहनों में तोड़-फोड़ की, तो शाम में परबत्ता थाना क्षेत्र के जाह्न्वी चौक पर रविवार को देर शाम एक अज्ञात ट्रक ने एक बच्चे को कुचल दिया. यहां भी इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बच्चे को जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
हुसैनाबाद में लेथ मालिक को रौंदा
भागलपुर-बौंसी मार्ग पर हुसैनाबाद दुर्गा स्थान (बबरगंज थाना) के समीप रविवार सुबह साढ़े पांच बजे अलकतरा भरे बेकाबू टैंकर ने लेथ मालिक इंदुशेखर शर्मा उर्फ प्रभाष शर्मा (40) को रौंद डाला. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. टैंकर के आगे के पहिये ने इंदुशेखर के सिर को बुरी तरीके से कुचल दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. जाम में फंसी कई ट्रकों में लोगों ने तोड़-फोड़ की. लोगों का आक्रोश देख भय से सारे चालक व खलासी ट्रक छोड़ कर भागे. जाम के कारण सुबह साढ़े पांच बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक भागलपुर-बौंसी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही. इस दौरान गाड़ियों का रूट डायभर्ट कर उसे अमरपुर मार्ग से चलाया जा रहा था. जाम में दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में बड़े वाहन फंसे हुए थे. क्योंकि दुर्घटना के समय उक्त सड़क नो-इंट्री फ्री थी.
गंगा घाट से लौट रहे वृद्ध की मौत
बरारी गंगा घाट से दाह-संस्कार कर लौट रहे एक वृद्ध की दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना शनिवार रात को लोदीपुर थाना क्षेत्र के हाजरा तालाब के समीप की है. मृतक दिनेश मंडल (62) हंसडीहा बाजार, दुमका का रहनेवाला था. इसमें सुनील मंडल नामक एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि दिनेश मंडल अपने ससुर सैनो (जगदीशपुर) गांव निवासी चुनचुन मंडल के दाह-संस्कार में गया था.
अज्ञात ट्रक ने बच्चे को कुचला
परबत्ता थाना क्षेत्र के जाह्न्वी चौक पर रविवार को देर शाम एक अज्ञात ट्रक के कुचलने से राघोपुर बहुला टोली निवासी सिकंदर सिंह का पांच वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में भरती कराया. बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जाह्न्वी चौक के समीप दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया, जिससे विक्रमशिला सेतु का परिचालन प्रभावित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें