23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सत्र में जगह होने पर ही छात्रों को हॉस्टल की सुविधा

– 100 लड़का व 70 लड़कियों के हॉस्टल का दो वर्षों में होगा निर्माण वरीय संवाददाता, भागलपुर मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल की व्यवस्था को लेकर दो दिनों से चल रहे हंगामा चल रहा था. इसे लेकर प्रबंधन नये सत्र में हॉस्टल देने के नियम में परिवर्तन पर विचार कर रही है. नये सत्र में पहले […]

– 100 लड़का व 70 लड़कियों के हॉस्टल का दो वर्षों में होगा निर्माण वरीय संवाददाता, भागलपुर मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल की व्यवस्था को लेकर दो दिनों से चल रहे हंगामा चल रहा था. इसे लेकर प्रबंधन नये सत्र में हॉस्टल देने के नियम में परिवर्तन पर विचार कर रही है. नये सत्र में पहले से बने हॉस्टल की क्षमता के आधार पर ही छात्रों को हॉस्टल सुविधा दी जायेगी. जगह नहीं होने पर हॉस्टल एलॉट नहीं किया जायेगा. हॉस्टल मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन की प्रशासनिक बैठक में अंतिम फैसला लिया जायेगा. दरअसल मेडिकल कॉलेज में चार लड़के व लड़कियों के दो ब्लॉक हॉस्टल के रूप में हैं. इनमें दो क्वार्टर को भी लड़कियों के हॉस्टल के रूप में बनाया गया है. लड़कियों के हॉस्टल की क्षमता की बात करें तो पुराने ब्लॉक में करीब 22 कमरे हैं व अन्य में 10 कमरे हैं. इस तरह लड़कियों के लिये करीब 33 कमरे हैं. इतने कमरे में अधिक से अधिक 100 लड़कियां रह सकती हैं. लेकिन चार वर्ष से अधिक की पढ़ाई में हॉस्टल की क्षमता तीन गुना से अधिक होनी चाहिए. हॉस्टल की किल्लत को लेकर प्राचार्य डॉ अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि पहले से बने लड़कियों के हॉस्टल की क्षमता कम होने से उन्होंने दो स्टाफ क्वार्टर को हॉस्टल के रूप में परिवर्तित कर दिया था. लेकिन उन कमरे में हॉस्टल की तर्ज पर सुविधा पूरी तरह नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि नये सत्र में एडमिशन के दौरान ही हॉस्टल की गारंटी नहीं होने की बात का उल्लेख कर दिया जायेगा. अगर जगह खाली होगा तो छात्रों को हॉस्टल की सुविधा दी जायेगी, अन्यथा नहीं. उन्हांेने कहा कि 100 लड़का व 70 लड़कियों के हॉस्टल का दो वर्षों में निर्माण के बाद समस्या का समाधान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें