– जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने राज्य खाद्य निगम प्रबंधक से मांगी गोदाम की रिपोर्ट – प्रखंड वाइज गोदाम नहीं होने से डीलरों को बागबाड़ी गोदाम से लेना पड़ रहा राशन वरीय संवाददाता, भागलपुर जन वितरण प्रणाली के तहत राशन की सुचारु आपूर्ति को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक से जिले में गोदामों की रिपोर्ट मांगी है. निगम की रिपोर्ट से गोदाम की स्थिति का पता चल सकेगा. गोदाम की किल्लत होने से नाथनगर व गोराडीह प्रखंड के डीलरों को बागबाड़ी स्थित गोदाम से राशन लेना पड़ता है. कई बार गोदाम पर भारी भीड़ हो जाती है, इससे राशन वितरण प्रभावित होता है.जगदीशपुर में भी पीडीएस गोदाम में धान रखा गया है.गोदाम के बाहर ही डीलरों को राशन दिया जाता है. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महासचिव चंदन कुमार ने बताया कि डोर स्टेप डिलिवरी बंद होने से डीलर परेशान हैं. उनकी परेशानी प्रखंड स्तर पर गोदाम नहीं होना है. गोदाम का मुद्दा हर बार जिला स्तरीय बैठक में उठता है, लेकिन प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है. डीलरों के बकाया भुगतान पर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है. कोट पटना में आपूर्ति की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में गोदाम पर चर्चा हुई थी. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को पत्र लिखा गया है, उनसे गोदाम की रिपोर्ट मांगी गयी है. वंदना कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी
BREAKING NEWS
जन वितरण की सुचारु आपूर्ति को लेकर बन रहे गोदामों की ली सुध
– जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने राज्य खाद्य निगम प्रबंधक से मांगी गोदाम की रिपोर्ट – प्रखंड वाइज गोदाम नहीं होने से डीलरों को बागबाड़ी गोदाम से लेना पड़ रहा राशन वरीय संवाददाता, भागलपुर जन वितरण प्रणाली के तहत राशन की सुचारु आपूर्ति को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement