भागलपुर: बीएमए ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की ओर से शनिवार को एक स्थानीय होटल में इंजीनियर मीट व वर्क शॉप का आयोजन किया गया. मार्केटिंग को-ऑर्डिनेटर निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि बीएमए ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की एक सहयोगी कंपनी है, जो रिफ्रैक्टरीज, फेरो एलॉयज, स्पंज आयरन के निर्माण और वित्तीय सेवाओं से जुड़ी हुई है. इसका पश्चिम बंगाल, झारखंड व मेघालय में यूनिट है.
बीएमएएसएल ने जर्मन आधारित थर्मेक्स प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से बेहतरीन गुण के टीएमटी बार एवं रॉड के उत्पादन के लिए पीएलसी कंट्रोल के साथ एक अत्याधुनिक ऑटोमेटिक रोलिंग मिल की स्थापना की है. रोलिंग मिल की वार्षिक क्षमता 1.40 लाख एमटी है.
यह इंडस्ट्रीज सरकारी और गैर सरकारी उद्यमों को नियमित रूप से टीएमटी बार उपलब्ध करा रहा है. डीलरों का नेटवर्क पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वोत्तर राज्यों, हरियाणा और राजस्थान में है. मौके पर बिहार के वितरक हर्ष बूबना, संजीव कुमार, बिजनेस डेवलपमेंट हेड आर गणोश आदि उपस्थित थे.