17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज छात्र नेताओं से पूछताछ करेगी कमेटी

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छह कॉलेजों में 20 अप्रैल को छात्रों द्वारा किये गये हंगामे में दोषियों की तलाश के लिए जांच कर रही कमेटी शुक्रवार को छात्र नेताओं से पूछताछ करेगी. विवि के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छात्र नेताओं से पूछताछ करने के लिए प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को 11 बजे बुलाया गया […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छह कॉलेजों में 20 अप्रैल को छात्रों द्वारा किये गये हंगामे में दोषियों की तलाश के लिए जांच कर रही कमेटी शुक्रवार को छात्र नेताओं से पूछताछ करेगी. विवि के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छात्र नेताओं से पूछताछ करने के लिए प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को 11 बजे बुलाया गया है. छात्र नेताओं से पूछताछ होने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंप देगी. अब तक जांच कमेटी के सदस्यों ने एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, मुसलिम माइनॉरिटी कॉलेज व महादेव सिंह कॉलेज में हुए हंगामे की रिपोर्ट मंगा ली है.

मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य पर छात्र संगठन के नेताओं का आरोप था कि प्राचार्य के इशारे पर छात्रों पर पथराव किया गया और मारपीट की गयी थी. इसके लिए छात्र युवा शक्ति ने प्राचार्य को हटाने की मांग की थी. इसे लेकर मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों से पूछताछ की जा चुकी है. हंगामे के दौरान सीसी कैमरे में कवर हुए वीडियो के फुटेज भी सीडी में कमेटी ने ले लिया है. ज्ञात हो कि 20 अप्रैल को विभिन्न केंद्रों पर पार्ट थ्री गणित की परीक्षा आयोजित की गयी थी.

इस दौरान एसएम कॉलेज केंद्र पर परीक्षा दे रहे मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों ने सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछने का आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. एसएम कॉलेज से निकल कर छात्रों ने बीएन कॉलेज, एमएम कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज में भी परीक्षा बाधित की थी. टीएनबी व मारवाड़ी कॉलेज में छात्र परीक्षा बाधित नहीं कर पाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें