22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएम कॉलेज की छात्राओं ने खूब लगाये ठुमके

-ऑफिस मैनेजमेंट के पार्ट थ्री की छात्राओं को दी गयी विदाई-मनीषा सिंह चुनी गयी मिस मैनेजमेंट, दूसरे स्थान पर रही महिमा भारतीफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज में बुधवार को छात्राओं ने खूब ठुमके लगाये. तरह-तरह के गानों के साथ नृत्य और भाव-भंगिमा से कॉलेज के प्रशाल में मौजूद शिक्षक व छात्राएं झूमते रहे. मौका […]

-ऑफिस मैनेजमेंट के पार्ट थ्री की छात्राओं को दी गयी विदाई-मनीषा सिंह चुनी गयी मिस मैनेजमेंट, दूसरे स्थान पर रही महिमा भारतीफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज में बुधवार को छात्राओं ने खूब ठुमके लगाये. तरह-तरह के गानों के साथ नृत्य और भाव-भंगिमा से कॉलेज के प्रशाल में मौजूद शिक्षक व छात्राएं झूमते रहे. मौका था ऑफिस मैनेजमेंट के पार्ट थ्री की छात्राओं के लिए आयोजित विदाई समारोह का. मंच पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें समूह में मौजूद छात्राएं गाने बजने के दौरान एक-दूसरे के हाथ में तकिया फेंक रही थी. गाने रुकते ही जिनके हाथों में तकिया होती थी, उन्हें बाहर कर दिया जाता था. इस तरह आखिर में मनीषा सिंह ने प्रतियोगिता जीत ली. उन्हें बतौर मिस मैनेजमेंट चुना गया. दूसरे स्थान पर महिमा भारती रहीं. प्राचार्य ने मिस मैनेजमेंट का ताज मनीषा के सिर पर पहनाया. कार्यक्रम में नेहा, इतिका, नंदिनी, निकिता, तनुजा, इशू रबिशा, प्रेरणा, रिम्पा, अर्चना, प्रीति, स्नेहा व श्रेया आदि छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर डॉ तबस्सुम परवीन, डॉ शिवानी दास, डॉ राजभूषण प्रसाद, डॉ राजीव सिंह, दीपक कुमार वर्मा, चंदन कुमार, अचलेश कुमार, कुमार दिनेश, इशरत जहां आरा, सुषमा कुमारी, उमाशंकर प्रसाद, प्रमोद चंद्र झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें