भागलपुर: विद्युत कामगार पदाधिकारी अभियंता संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन व रैली में भाग लेने गये अधिकारियों व कर्मचारियों के कारण शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर कार्यालय समेत सर्किल, डिवीजन, सब डिवीजन प्रशाखा का कार्य ठप रहा. इन कार्यालयों में ताला लटका रहा. विद्युत कार्यालय बंद रहने के कारण उपभोक्ता बिल भुगतान के लिए पैसे काउंटर तक तो पहुंचे, लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा.
इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ गया. वहीं बिजली से संबंधित समस्या के निराकरण कराने पहुंचे उपभोक्ताओं को अधिकारियों व कर्मचारियों से भी मुलाकात नहीं हो सकी. दूसरी ओर जो इंजीनियर या अधिकारी व कर्मचारी राज्य स्तरीय प्रदर्शन एवं रैली में भाग लेने के लिए पटना नहीं गये, उन्होंने छुट्टी का आनंद उठाया.