भागलपुर: अपराधी सरगना जुगवा मंडल के चार शागिर्द को शुक्रवार को पुलिस ने नाटकीय ढंग से ट्रेन से धर दबोचने में सफलता हासिल की. माना जा रह है कि जुगवा भी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा. है. पकड़े गये अपराधियों में बरियारपुर के विकास कुमार राज उर्फ विक्की ,निक्की कुमार व विक्की कुमार तथा लैलख का मिथुन मंडल है. इसमें निक्की मंडल को जुगवा का दाहिना हाथ माना जाता है. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.
इधर पुलिस ने गुरुवार की रात जिन बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है, उसका भी संबंध जुगवा से बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एएसपी हरिकिशोर राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह ही इन अपराधियों का लैलख गांव से पीछा किया था. अपराधियों ने जैसे ही ट्रेन पकड़ा पुलिस टीम भी ट्रेन में सवार हो गयी.
पहले तो इनके मोबाइल को ट्रेस किया गया और उसके बाद सबकी गतिविधि पर नजर रखी गयी. कई वार तो शिकार को हाथ से निकल नहीं जाये, इसे सोच पुलिस ने जमालपुर में जल्दीबाजी गिरफ्तार करने की सोची, लेकिन इन शिकार के जरिए बड़ी मछली को पकड़ने के लिए इंतजार करना ही मुनासिब समझा. अंतत: पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद अभयपुर स्टेशन के पास पुलिस ने चारों को धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि ये सभी जुगवा को फोन कर रहे थे. विकास कुमार राज चार महीने पहले ही जेल से छूट कर आया है. इसके खिलाफ बरियारपुर थाने में मामला दर्ज है. मिथुन कुमार का पिता प्रमोद मंडल जेल में बंद है.
इसके खिलाफ गोड्डा थाने में 87/13 कांड संख्या दर्ज है. इसके अलावा उस पर मुंगेर रेल थाना और बरियारपुर थाने में भी मामला दर्ज है. मिथुन मुंगेर जेल से हाल में ही बाहर आया है. विक्की कुमार जेल से दो बार भागा है. बरियारपुर थाना में कांड संख्या 76/12 और तारापुर थाने में भी मामला दर्ज है. पुलिस होने के अहसास पर निक्की पानी में दौड़ कर भाग गया था, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. निक्की पर बरियारपुर थाने में मर्डर का केस दर्ज है. इन अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को जुगवा के बारे कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.