28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटकीय ढंग से पहुंचे अदालत

भागलपुर: पिछले छह अप्रैल को आदमपुर थाना क्षेत्र से अपहृत लड़की ने अपने प्रेमी के साथ सीजेएम आरसी मालवीय के न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. न्यायालय ने लड़के को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जबकि लड़की की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. लड़की ने मेडिकल जांच के दौरान अपना नाम दीपा कुमारी […]

भागलपुर: पिछले छह अप्रैल को आदमपुर थाना क्षेत्र से अपहृत लड़की ने अपने प्रेमी के साथ सीजेएम आरसी मालवीय के न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. न्यायालय ने लड़के को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जबकि लड़की की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी.

लड़की ने मेडिकल जांच के दौरान अपना नाम दीपा कुमारी उर्फ जोया परवीन बताया. उसने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन किया है. उसका अपहरण नहीं हुआ था. अपनी मरजी से उसने शादी की है. वह उक्त लड़के से प्रेम करती है. लड़की का 164 का बयान गुरुवार को होगा. अब पुलिस सहित अभिभावकों की नजर लड़की के 164 के बयान पर है.

शहर में हुआ था धरना-प्रदर्शन : लड़की की बरामदगी को लेकर विहिप के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे. कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया. जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व स्थानीय सांसद का पुतला फूंका था.

बोकारो गयी थी पुलिस लेकिन पहले ही फरार हो गये थे दोनों : आदमपुर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बोकारो मार्केट एरिया के बीएसएल के एक होस्टल से आरोपित युवक साजन के मित्र रौशन राज को पकड़ा. रौशन राज ने पुलिस के सामने यह कबूल किया है कि उसका मित्र एक दिन उसके हॉस्टल में ठहरा था. उसे यह पता नहीं था कि उसने लड़की को भगा कर लाया है. दूसरे दिन साजन जब जाने को तैयार हुआ तो वह एक लड़की के साथ ऑटो पर सवार हुआ. लड़की पहले से उसका इंतजार कर रही थी. उसने पुलिस को बताया कि वह 12 अप्रैल को ऑटो से लड़की को लेकर कहीं चला गया.

क्या था मामला
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी सुरेंद्र प्रसाद बिहारी ने आदमपुर थाना में आवेदन देकर कहा था कि उनकी बेटी का काजीचक निवासी नईमउद्दीन के पुत्र साजन ने अपहरण कर लिया है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि सुबह नौ बजे वह अपनी बेटी के साथ बूढानाथ मंदिर में पूजा करने गये थे. पूजा करने के बाद जब वे लौट रहे थे तभी बोलेरो गाड़ी पर उक्त युवक के साथ दो अज्ञात युवक ने लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें