फोटो- नवगछिया भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने जोन-2 में दिया जोनल वेस्ट अवार्ड 2013प्रतिनिधि,सबौर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने शुक्रवार को सिन्दे सिम्पोजियम हॉल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सबौर कृषि विज्ञान केंद्र को जोन दो में जोनल वेस्ट अवार्ड 2013 से पुरस्कृत किया. यह अवार्ड केवीके को उसके प्रशिक्षण, प्रसार व प्रत्यक्षण आदि विषयों में बेहतर काम के लिए दिया गया. देश में कुल आठ जोन हैं. सभी जोन में एक-एक अवार्ड मिलता है. कृषि विज्ञान केंद्र प्रशिक्षण से किसानों को खेती की नयी तकनीकी जानकारी देता है और प्रत्यक्षण से सफल प्रयोग दिखा कर किसानों को हमेशा अपडेट करते रहता है. बोले निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र का नेतृत्व करने वाले विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरके सोहाने ने बताया यह अवार्ड विश्वविद्यालय के सार्थक पहल व किसानों के सहयोग से मिला है. यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया केवीके सबौर को यह सम्मान उसके लगन के साथ बेहतर कार्य करने का परिणाम है. अब केवीके राष्ट्रीय अवार्ड हासिल करने की तैयारी कर रहा है. आइसीएआर के सम्मेलन में सभी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, निदेशक व आइसीएआर के डीजी, डीडीजी सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
केवीके सबौर को मिला जोनल अवार्ड
फोटो- नवगछिया भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने जोन-2 में दिया जोनल वेस्ट अवार्ड 2013प्रतिनिधि,सबौर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने शुक्रवार को सिन्दे सिम्पोजियम हॉल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सबौर कृषि विज्ञान केंद्र को जोन दो में जोनल वेस्ट अवार्ड 2013 से पुरस्कृत किया. यह अवार्ड केवीके को उसके प्रशिक्षण, प्रसार व प्रत्यक्षण आदि विषयों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement