30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज केंद्रीय राज्य मंत्री आयेंगे भागलपुर

भागलपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री निहाल चंद आज भागलपुर आयेंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये तीन योजनाओं का शुभारंभ शाम पांच बजे टाउन हॉल में करेंगे. एलडीएम डीबी भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत भाग लेने वाले 25 ग्राहकों […]

भागलपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री निहाल चंद आज भागलपुर आयेंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये तीन योजनाओं का शुभारंभ शाम पांच बजे टाउन हॉल में करेंगे.
एलडीएम डीबी भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत भाग लेने वाले 25 ग्राहकों को सम्मानित करेंगे. उन्होंने बताया कि पांच बैंकों में इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआइ एवं यूको बैंक द्वारा पांच-पांच ग्राहकों की सूची तैयार की गयी है. इसी आधार पर मंत्री ग्राहकों को टोकन देंगे.
इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्यक्रम का टेलीकास्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जायेगा. कार्यक्रम में सांसद बुलो मंडल, कैबिनेट मिनिस्टर (बिहार) राजीव रंजन सिंह, विधायक अजीत शर्मा, प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू, डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, यूको बैंक के जीएम एन समवेसिवा राव, पटना सर्किल के डीजीएम जी पांडा व स्थानीय बैंकों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का स्वागत चंपा नगर में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें