पीडि़त किसानों के समूह ने बड़हिया थाने में आवेदन देकर न्याय की लगायी गुहारथानाध्यक्ष ने किसानों से सामूहिक आवेदन लेने से किया इनकार किसी एक किसान को आवेदन देने को कहाप्रतिनिधि, बड़हियागरीब किसानों के खून पसीने की कमाई के लगभग 50 लाख रुपये लेकर थाना क्षेत्र का ही एक गल्ला व्यवसायी फरार हो गया. गल्ला व्यवसायी श्याम सुंदर साव के फरार हो जाने के बाद हताश किसानों ने बड़हिया थाना में सामूहिक आवेदन देकर थानाध्यक्ष से व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी. थानाध्यक्ष रामनिवास ने सामूहिक आवेदन लेने से इनकार करते हुए किसी एक किसान द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. किसानों के परिवार में कोहरामकिसान सीताराम सिंह, कारू सिंह, लड्डू सिंह, संजीव कुमार, मनोरंजन कुमार आदि ने बताया कि उन लोगों ने हाल में हुए रबी फसल को गल्ला व्यवसायी के पास जमा किया था. इसके एवज में गल्ला व्यवसायी को पैसे देने थे. किसानों ने बताया कि कुछ किसानों का पूर्व का भी पैसा श्याम सुंदर साव के पास बाकी था. गल्ला व्यवसायी लगभग पचास लाख रुपये का गल्ला लेकर क्षेत्र से फरार हो गया है. इससे किसानों की जमा पूंजी भी समाप्त हो गयी है. किसानों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. क्षेत्र के किसान बड़हिया बाजार के गल्ला व्यवसायी के पास अपनी फसल जमा कर देते हैं. गल्ला व्यवसायी धीरे-धीरे किसानों को उसकी कीमत चुकाते रहते हैं. किसान सामूहिक रूप से उनके पास आये. लेकिन किसी ने गल्ला व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया. किसी एक किसान द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अन्य किसानों को उसमें गवाह बना दिया जायेगा. रामनिवास, थानाध्यक्ष, बड़हिया
किसानों का 50 लाख रुपये लेकर गल्ला व्यवसायी फरार
पीडि़त किसानों के समूह ने बड़हिया थाने में आवेदन देकर न्याय की लगायी गुहारथानाध्यक्ष ने किसानों से सामूहिक आवेदन लेने से किया इनकार किसी एक किसान को आवेदन देने को कहाप्रतिनिधि, बड़हियागरीब किसानों के खून पसीने की कमाई के लगभग 50 लाख रुपये लेकर थाना क्षेत्र का ही एक गल्ला व्यवसायी फरार हो गया. गल्ला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement